Kangana Ranaut On Maharashtra Politics: पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में जारी लगातार घमासान का अंत बीती रात महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ हुआ। वहीं अब बॉलीवुड कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है।
कंगना ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
यह बात तो किसी से नहीं छुपी की कंगना रनौत और उद्धव ठाकरे के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। वहीं महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान के बीच उद्धव के इस्तीफे को लेकर कंगना ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, 1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोक नेता जेपी नारायण की एक ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है और सिंहासन गिर गए थे।
Read Also – Alia Bhatt Good News: कपूर खानदान में जल्द गूंजने वाली है किलकारी, आलिया भट्ट ने शेयर की गुडन्यूज
सत्ता के घमंड में जो लोकतंत्र के विश्वास को तोड़ता है उसका…
कंगना रनौत ने आगे कहा कि, साल 2020 में मैने कहा था कि, लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है उसका घमंड टूटना भी निश्चित है और ये किसी व्यक्ति विशेष की कोई शक्ति नहीं है ये शक्ति है एक सच्चे चरित्र की, और दूसरी बात हनुमान जी को शिव का बारवां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालिसा को बैन कर दे तो उन्हें फिर तो शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव जय हिंद जय महाराष्ट्र…
जब पाप बढ़ जाता है, तो…
वहीं कंगना इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखती हैं कि, जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा हो। इससे पहले भी कई बार संजय राउत संग कंगना की भिड़ंत हो चुकी है। आपको याद होगा जब कंगना के ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चला दिया था। उस समय एक्ट्रेस ने वीडियो जारी करके उद्धव ठाकरे सरकार को ललकारा था और कहा था कि, आज मेरा घर टूटा है जल्द ही तेरा घमंड टूटेगा।
View this post on Instagram
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
