दिल्ली के घंटाघर इलाके में गैस सिलेंडर फटने से मकान में लगी भीषण आग

(अजय पाल)Delhi Cylinder Blast News:दिल्ली से बड़ी खबर सामने आयी बता दे कि दिल्ली के घंटाघर इलाके में रविवार सुबह एक मकान में गैस सिलेंडर के अचानक फटने से भीषण आग लग गई। जैसे ही घर में आग लगने की सूचना लोगों को पता लगी।सूचना पाकर  घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गई आग फ्लैट की दूसरी मंजिल पर लगी थी। आग  धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। इस दौरान मकान में फंसे 16 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया है।

Read also-नवरात्रि का आठवां दिन: दिल्ली के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी

मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला –प्राप्त जानकारी के अनुसार ,एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद फ्लैट की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई।दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।इस दौरान मकान में फंसे 16 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया है।इनमें 3 पुरुष, 7 महिला और 6 बच्चे शामिल हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक सब्जी मंडी क्लॉक टॉवर के पास हरफूल सिंह बिल्डिंग में एक घर में आग लगी, इसी में आज सुबह LPG सिलेंडर विस्फोट हुआ और अचनाक से बड़ी-बड़ी आग की लटपे छा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *