भारी बारिश के बाद उफान पर सूरत में किम नदी, आस-पास के गांवों में आई बाढ़

Mausam: Kim river in spate in Surat after heavy rains, flooding in nearby villages, India Weather, Monsoon Updates, Monsoon in India, India Weather, Monsoon Updates, Monsoon in India, Monsoon Alert, MD Weather forecast, Weather News, #IndiaNews, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #WeatherAlert, #mansoon, #mansoonseason, #IMD-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Mausam: गुजरात के सूरत में लगातार बारिश के बाद से किम नदी उफान पर है। इससे किम मोसेजी नगर, अजमेरी नगर और कई निचले इलाकों और गांवों में बाढ़ आ गई है। वाटर लेवल अचानक बढ़ने से घरों और सड़कों पर पानी भर गया है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  Mausam

Read Also: वार्ड समिति के चुनाव से पहले दिल्ली सिविक सेंटर में कड़ी सुरक्षा

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में कडोदरा में हलपति वास और भरवाड वास हैं। यहां घरों में पानी भर गया है, जिससे कई परिवारों को घर खाली करके ऊंची जगहों पर जाना पड़ा। लगातार बढ़ते पानी की वजह से प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। हालात पर नजर रखने और प्रभावित लोगों की मदद के लिए टीमों को तैनात किया गया है।

Read Also: PM मोदी ने की ब्रुनेई के सुल्तान के साथ द्विपक्षीय बैठक

हाल के दिनों में लगातार बारिश की वजह से आई बाढ़ के बीच अधिकारियों ने सूरत से लगभग 181 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। लिंबाडा गांव के बाढ़ पीड़ितों को प्राइमरी स्कूल में ट्रांसफर किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण गुजरात के कुछ जिलों में मंगलवार को तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते में गुजरात के कई जिलों में अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश का अनुमान लगाया है। भरूच, तापी और सूरत जिलों के कुछ हिस्सों में मंगलवार शाम में 100 मिलीमीटर से ज्यदा बारिश हुई। भरूच जिले के वालिया में 156 मिलीमीटर और नेत्रंग तालुका में 127 मिलीमीटर बारिश हुई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *