मुंबई– बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। आपको बता दें कि मिथुन के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह के खिलाफ एक महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा शिकायतकर्ता ने मिमोह की मां (मिथुन की पत्नी) और पूर्व अभिनेत्री योगिता बाली को भी सह-आरोपी बनाया है।
Mumbai Police registers
case against actor Mithun Chakraborty’s wife Yogita Bali and son Mahaakshay on a complaint of cheating and rape filed by a woman: Official— Press Trust of India (@PTI_News) October 17, 2020
वहीं बता दें कि शिकायतकर्ता महिला ने दावा किया है कि वह 2015 से मिमोह के साथ संबंध में थी। मिमोह ने उससे शादी करने का वादा किया और फिर इनकार कर दिया। उसने आरोप लगाया कि मिमोह ने उसे अपने घर बुलाया और जबरन ड्रिंक देकर शारीरिक संबंध बनाए।
जबरन गर्भपात का भी आरोप !
शिकायत करने वाली महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि जब वह गर्भवती हो गई, तो मिमोह ने उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया और जब उसने इनकार कर दिया तो उसने उसे कुछ गोलियां दीं जिससे उसका गर्भपात हो गया। महिला ने यह भी दावा किया कि जब वह पुलिस में शिकायत दर्ज करने वाली थी तो मिमोह की मां ने उसे धमकाया।
Also Read- कंगना रनौत को मुंबई की बांद्रा कोर्ट से झटका, FIR दर्ज करने के दिए आदेश
गौरतलब है कि 36 साल के मिमोह का 2018 में टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा से विवाह हुआ था। मिमोह ने 2008 में ‘जिमी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साथ ही ‘हॉन्टेड 3 डी’, ‘लूट’ और ‘इश्केदारियां’ आदि फिल्मों में वे काम कर चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
