Punjab Politics: तीसरी बार एनडीए की सरकार देश में बनने जा रही है।नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजें के बाद पीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्री भी शपथ लेंगे। मोदी कैबिनेट में पंजाब के भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू का भी मंत्री बनना लगभग तय हो गया है।बीजेपी नेता रवनीत सिंह ने कहा आज वो जो मेरा सपना था, वो आज बीजेपी ने सच किया और ये कहा, कि पंजाब प्रायोरिटी पे है। चाहे हम जीतें नहीं। पंजाब में कोई एमपी नहीं जीता। लेकिन, फिर भी एक मैं ही हूं, जिसको ना एमपी होने के बावजूद भी पंजाब में उन्होंने मिनिस्ट्री दी। क्योंकि पंजाब (बीजेपी) की प्रायोरिटी (priority) पे है। गवर्मेंट की प्रायोरिटी (priority) पे है। और इसमें पंजाब के चाहे किसान हों, मजदूर हों, चाहे इंडस्ट्रियलिस्ट (Industrialist ) हो। वो पंजाब को खुश देखना चाहते हैं।”
Read also-पीएम मोदी की तुलना पंडित नेहरू से करने पर क्यों भड़के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ? जाने
रवनीत बिट्टू की मां ने अपना वादा पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया और पंजाब में विकास की उम्मीद जताई।मोदी कैबिनेट में 65 से ज्यादा मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है।पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते बिट्टू लोकसभा चुनाव हार गए थे। लेकिन उनके प्रोफाइल की वजह से उन्हें पार्टी में शामिल किया गया है।बीजेपी पंजाब में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
Read also-39 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, जानें कैसे हुईं बॉलीवुड में फेमस?
रवनीत सिंह की मां ने बयां की खुशी – भगवान से, अपने वा्हे गुरु से यही अरदास करती हूं कि हमें दोबारा से उसको इस पद पे पहुंचाया, जो मोदी जी ने वादा किया था। अमित शाह जी ने आज हमें दिया। बाकी मेरी उसके साथ ब्लेसेज हैं कि वो पंजाब को, जो उसके मन में था, पंजाब को उस रास्ते पे लेके चले। और सारे भाईचारे को साथ में लेके चले।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter