ED Action Against Jharkhand CM: मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर पर छापा मारा।उन्हें देर शाम ईडी की टीम को उनकी कार की तलाशी के लिए उनके घर से बाहर आते देखा गया।इससे पहले आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया था कि सोरेन लापता हैं और एजेंसी उनसे संपर्क नहीं कर पा रही है।ईडी की दबिश देने की खबरों के बीच जेएमएम नेता ने ईडी को मेल भेजकर सूचित किया कि वो 31 जनवरी को एक बजे सीएम आवास में पूछताछ के लिए मौजूद होंगे। एजेंसी के अधिकारी वहीं आकर पूछताछ कर लें।
Read also-मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्यों कहा अगर ऐसा हुआ तो नहीं होगा लोकसभा चुनाव ?
एजेंसी के अधिकारी दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण दिल्ली में 5/1 शांति निकेतन भवन पहुंचे और देर शाम तक वहीं मौजूद रहे। इस दौरान मीडियाकर्मी भी वहीं नजर आए।सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में 20 जनवरी को सोरेन से रांची में उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ की थी और उन्हें नया समन जारी कर 29 जनवरी या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उनकी मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए कहा था।सूत्रों के मुताबिक, सोरेन ने ईडी को एक पत्र भेजा था, लेकिन पूछताछ के लिए तारीख और समय की पुष्टि नहीं की थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
