मुंबई:कर्ज लौटाने की पेशकश के बाद सनी देओल के बंगले की नीलामी रुकी

Sunny Deol House:मुंबई में फिल्म अभिनेता सनी देओल ने अपने बंगले को नीलामी से बचाने के लिए सारा कर्ज चुकता करने की पेशकश की है बैंक ऑफ बड़ौदा ने बंगले की नीलामी रोक दी है बैंक ने सोमवार को बताया कि सनी देओल ने बकाया कर्ज चुकता करने की पेशकश की है बैंक ने प्रकाशन के जरिए जानकारी दी कि तकनीकी वजहों से ई-नीलामी नोटिस वापस ली गई है अश्वनी राणा बैंकिंग जानकार ये हो सकता है कि सनी देओल ई-नीलामी रोकने के लिए अदालत में गए हों या उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ कोई समझौता किया हो या ये कोई तकनीकी वजह हो सकती है मसलन एनपीए राशि या ब्याज की गणना में कुछ गलतियां हुई हों

Read also-दिल्ली-एनसीआर:रियायती कीमत पर प्याज की बिक्री शुरू

कांग्रेस ने ई-नीलामी रोकने पर सवाल उठाए हैं पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर ट्वीट में तकनीकी वजहो पर सवाल उठाए और पूछा कि ये किसके दबाव में हुआ एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था दूसरे विपक्षी दलों ने भी सवाल उठाए हैं अमीक जेमी प्रवक्ता  समाजवादी पार्टी इस देश के लाखों-करोड़ों युवा शिक्षा के लिए लोन लेते हैं रोजगार के लिए लोन लेते हैं दो लाख का लोन अगर इस गरीबी, भुखमरी में और कोविड काल में जो लोग चुका नहीं पाए उनको आत्महत्या करनी पड़ीबैंक ने इतना मजबूत कर दिया तो क्या सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के आप सांसद हैं इसलिए आप कितने भी बड़े डिफॉल्टर होंगे आप बच जाएंगे लेकिन सनी देओल क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं तो उसका करोड़ों का मकान नीलाम नहीं होगा

गुरदासपुर के सांसद सनी देओल की ताजा फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है पिछले सप्ताह रिलीज के बाद से फिल्म 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है सनी देओल दिसंबर 2022 से बैंक से 55.99 करोड़ रुपये के कर्ज पर डिफॉल्टर हैं सनी देओल की संपत्तियों में सनी विला के अलावा 599.44 वर्ग मीटर में सनी साउंड्स भी है जिसका स्वामित्व देओल्स के पास है कर्ज के लिए इसी की गारंटी दी गई थी नीलामी सूचना के मुताबिक सनी के अभिनेता-नेता पिता धर्मेंद्र कर्ज के लिए व्यक्तिगत गारंटर है।

गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा-सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की कर रही है फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है सनी देओल और अमीषा की गदर 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है अनिल शर्मा ने गदर 2 को डायरेक्ट किया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *