Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और वे फायर एस्केप का इस्तेमाल करके अभिनेता के घर में घुसा था।डीसीपी मुंबई दीक्षित गेदम ने कहा कि शुरुआती जांच में अभिनेता के घर में चोरी की कोशिश की बात सामने आई है।दीक्षित गेदम ने कहा, “10 टीमें घटना की जांच कर रही हैं।
Read also-इंफोसिस ने पेश किए दिसंबर तिमाही नतीजे, मुनाफा 11.5 प्रतिशत बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये रहा
एक आरोपित अभिनेता के घर में फायर एस्केप के जरिए घुसा था। शुरुआती जांच के अनुसार ये चोरी की कोशिश लग रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। उसने अपार्टमेंट में घुसने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया।”
Read also-Politics: दिल्ली में बजा चुनावी बिगुल, कांग्रेस ने तिमारपुर और रोहतास नगर से उम्मीदवारों का किया ऐलान
दीक्षित गेदम, डीसीपी, मुंबई: हमारी इन्वेस्टिगेशन टीम काम कर रही है। इसमें एक आरोपित एक्टर के घर पर गया था, ऐसा इन्वेस्टिगेशन में पता चला है। अभी तक के इन्वेस्टिगेशन में ये एक चोरी का मामला था ऐसा हमारी इन्वेस्टिगेशन में आया है। आरोपित को जल्द ही अरेस्ट करने की हमारी कोशिश चल रही है। एक आरोपित की पहचान हो चुकी है। उसने सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था। ऐसा पता चला है। अपार्टमेंट में कल रात में ये घटना के वक्त देखा गया है। उस दिशा में इन्वेस्टिगेशन चल रही है।”