बाबरी केस में नाम, खिलाड़ी को मंच पर मारा थप्पड़, दाऊद के गुर्गो को दी पनाह…कई विवादों से जुड़ा रहा बृजभूषण सिंह का नाम

Wrestlers protest updates, बाबरी केस में नाम, खिलाड़ी को मंच पर मारा थप्पड़ ......

अमन पांडेय : बाहुबलियों वाली छवि के भातीय जनता पार्टी के नेता पहलावन बृजभूषण सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। उनपर कई सारे संगीन आरोप भी अब तक लग चुके हैं यहां तक की उनके इस्तीफे तक की मांग लगाताकर हो रही है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह कभी अपने बयानों के लिए तो कभी अपनी दबंगई के लिए चर्चा में रहे हैं।आज हम बात बृजभूषण शरण सिंह के उन मामलों की करेंगे जो उनकी छवि बाहुबली नेता के तौर पर बनाते हैं।

बृजभूषण शरण सिंह के विवादों की बात करें तो एक तरफ कट्टर राम भक्त और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में रहे है। वजह है कि बाबरी ढांचे के विध्वंस के मामले में लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी के साथ जिन 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उसमें बृजभूषण शरण सिंह भी थे।उनको विवादित ढांचा विध्वंस के मामले में आरोपी बनाया गया था। हालांकि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साल 2020 में बृजभूषण शरण सिंह समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।

 

Read Also – बृजभूषण बोले इस्तीफे का सवाल ही नहीं, शाम को करूंगा बात

बृजभूषण शरण सिंह का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी बताया गया और टाडा एक्ट में जेल भी जा चुके हैं। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बहनोई इब्राहिम कसकर की करने वाले अरुण गवली गैंग के शूटर शैलेश हाल्दनकर और विपिन की जिन शूटरों ने हत्या की थी, उनको शरण देने का आरोप बृजभूषण शरण सिंह पर लगा था।लांकि सीबीआई जांच में बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी और कोर्ट से भी बृजभूषण शरण सिंह बरी हो गए।

हाल में ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक खिलाड़ी को मंच पर ही थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था. रांची में  राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान के बृजभूषण शरण सिंह ने एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया था। रांची में रांची के खेल गांव के शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडिय में राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दौरान ये घटना हुई थी।


बृजभूषण शरण सिंह पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह पर जानलेवा हमले का भी आरोप लगा।1993 में गोंडा के नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र में हुए इस जानलेवा हमले के मामले में भी कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया। कहा गया कि इस केस में मुख्य गवाह पंडित सिंह कभी गवाही देने नहीं गए और बृजभूषण शरण सिंह ने इसे राजनीतिक साजिश बताया था।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *