ऐसा खौफनाक मंजर पहले कभी नहीं देखा… इजरायल से लौटे भारतीयों ने सुनाई दास्तां,चेहरे पर लौटी मुस्कान

Indians Returned From Israel: इजरायल से लौटे लोगों ने वहां के खौफनाक मंजर को बयां किया और कहा सरकार ने हमसे संपर्क किया और एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। उन्होंने उस पर फॉर्म भरने के लिए भेजे। हमने प्रक्रियाओं का पालन किया और अब हम यहां हैं।एम.ए. सुब्रमण्यम, स्वास्थ्य मंत्री तमिलनाडु: हमने वहां फंसे तमिलों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था।उनकी जानकारी इकट्ठा की गई और इजरायल में विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास के साथ साझा की गई।अब हम उन्हें उनकी मातृभूमि वापस  ला चुके हैं।इजराइल से दिल्ली लौटे तमिलनाडु के 16 लोग शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे।

इजरायल पर हमला –आपको बता दे कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे. फिर जमीन, समंदर और आसमान से इजरायल में घुसपैठ कर दी.सैकड़ों इजरायली नागरिकों को बंधक भी बना लिया. इजरायल पर 50 साल के इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ा घातक हमला है।

 भीषण जंग जारी है – भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन अजय के तहत विशेष चार्टर्ड प्लेन से शुक्रवार सुबह 212 भारतीय नागरिकों को नई दिल्ली लाया गया है.यहां लैंड करने के बाद इन सभी के चेहरे पर  खुशी साफ झलक रही थी. आपको बता दे कि इजराइल में फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के हमले के बाद जारी भीषण जंग और चारों तरफ बरसती मौत के साए से निकलकर वहां रह रहे भारतीयों की पहली टोली स्वदेश लौट आई है।

Read Also-यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उनके बेटे ने कौशांबी में अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया-अजय राय

सुनाई दास्तां घर वापसी की खुशी भारतीयों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. फ्लाइट से उतरते ही सभी ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इजरायल से सुरक्षित भारत लौटी एक युवती ने खौफनाक दास्तां बया की और बताया इजरायल में तो ऐसा लग रहा था कि न हम कुछ बोल पा रहे हैं और न ही ढंग से सांस ले पा रहे हैं. भारत वापस आकर हमें बहुत ज्यादा सुरक्षित महसूस हो रहा है।तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. ए.सुब्रमण्यम ने एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत किया। बाद में एयरपोर्ट से उन्हें उनके घर भेजा गया।करीब 200 भारतीयों का पहला जत्था शुक्रवार सुबह इजराइल से दिल्ली लौटा।सुब्रमण्यन ने कहा, हमने इजराइल में फंसे तमिलों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था।उनकी जानकारी इकट्ठा की और इजरायल में विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास के साथ उस जानकारी को साझा किया। अब हम वापस उन्हें उनके घर ला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *