New JioBook Launched: लॉन्च हुआ शानदार फीचर्स से लैस 4जी जियोबुक, जानें इसके फीचर्स और कीमत

New JioBook Launched: देश की जानी मानी कंपनी जियो ने सोमवार को शानदार फीचर्स से लैस 4जी जियोबुक लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपको इसकी ओर आकर्षित करेंगे। सबसे खास बात है कि ये भारत की पहली लर्निंग बुक है।

शानदार फीचर्स से लैस है 4जी जियोबुक

टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोगों के लिए और इस डिजिटल युग में जियो ने सोमवार को शानदार फीचर्स से लैस 4जी जियोबुक लॉन्च कर दिया है। जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 16,499 रुपये के आस पास होगी। जियो की नई ताकतवर 4जी जियोबुक इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि ये देश की पहली लर्निंग बुक है।

आपको बता दें, इस नई जियोबुक को रिलायंस रिटेल लेकर आया है। हर उम्र के व्यक्ति के लिए बनी इस लर्निंग बुक में कई ख़ासियत हैं। जियोबुक में एडवांस जियो ओ एस ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसकी डिज़ाइन स्टाइलिश और फ़ीचर कनेक्टेड हैं। जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए सीखने का एक अलग ही अनुभव होगी। ऑनलाइन क्लास में हिस्सा लेना हो, कोड सीखना हो या फिर कोई नया काम सीखना हो – जैसे योग स्टूडियो शुरू करना या फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग, जियोबुक ऐसे कई काम करने में आपकी मदद कर सकती है।
जिंदगी को आसान बनाने के लिए है ये नई ‘जियोबुक’

कंपनी का कहना है कि “हमारी लगातार ये कोशिश रहती है कि हम आपके लिए कुछ ऐसा लाएँ जो नया सीखने में मदद करे और ज़िंदगी को आसान बनाए। नई जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए बनी है – इसमें कई एडवांस फ़ीचर हैं और कनेक्ट करने के कई तरीके हैं। जियोबुक, सीखने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव होगा, लोगों के लिए विकास के नए तरीके लाएगी और आपको नई स्किल भी सिखाएगी।”

Read Also: Manipur Violence: सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा की जांच के लिए SIT गठन का दिया संकेत

4 जी LTE और डुअल बैंड वाय-फ़ाय से जुड़ सकती है जियोबुक -हमेशा कनेक्टेड रहें। भारत के कोने-कोने में बिना किसी समस्या के इंटरनेट के ज़रिए सीखने का ये आसान तरीका है। जियोबुक में ऐसे फीचर डाले गए हैं जो आपको देगा आराम और साथ ही देगा कई नए फीचर भी। इसमें-

• इंटरफेस इंट्यूटिव है
• स्क्रीन एक्स्टेंशन
• वायर्लेस प्रिंटिंग
• स्क्रीन पर कीजिए कई काम एक साथ
• इंटिग्रेटेड चैटबॉट
• जियो टीवी एप पर शिक्षा संबंधी कार्यक्रम देखें
• जियो गेम्स खेलें

जियोबियान के ज़रिए आप कोड पढ़ सकेंगे. विद्यार्थी सी और सीसी प्लस प्लस, जावा, पायथन और पर्ल।
जियोबुक में कई नए फ़ीचर हैं:

* स्टाइलिश डिज़ाइन
* मैट फ़िनिश
* अल्ट्रा स्लिम
* वज़न सिर्फ़ 990 ग्राम
* 2 गीगाहर्ट्स का ऑक्टा प्रोसेसर
* 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम
* 64 जीबी मेमरी, साथ में जोड़ें 256 जीबी तक का एसडी कार्ड
* इंफ़िनिटी की-बोर्ड
* 2 यूएसबी पोर्ट और
* एचडीएमआई के लिए भी पोर्ट
* 11.6 इंच (29.46 सेंटीमीटर) का एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *