लखनऊ में BJP के नवनिर्वाचित विधायकों ने ग्रहण की शपथ, CM योगी ने दीं शुभकामनाएं

लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश विधान सभा का उपचुनाव जीते नवनिर्वाचित विधायकों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को विधायक पद की शपथ दिलाई है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।

Read Also: संभल हिंसा को लेकर गरमाई सियासत, शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए सवाल

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान हुआ था जिसमें BJP उम्मीदवारों को बड़ी जीत हासिल हुई थी और विपक्षी दलों को हार का सामना करना पड़ा था। यूपी के विधानसभा उपचुनाव में गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, करहल, खैर, कटेहरी, फूलपुर और मझवां सीट पर मतदान किया गया था। जिसमें BJP ने 6 सीटों पर और सहयोगी दल RLD ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा सपा ने 2 सीटों करहल और सीसामऊ में जीत हासिल की थी।

जिन विधायकों ने शुक्रवार को शपथ ली है उनमें मीरापुर से रालोद की विजयी उम्मीदवार मिथलेश पाल, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कुंदरकी से रामवीर सिंह, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्म राज निषाद और मंझवा से सुचिस्मिता मौर्य शामिल हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में BJP के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को CM योगी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इसे प्रदेश के विकास और जनता की आस्था की जीत बताया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा BJP प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना समेत अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

Read Also: जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में महसूस की गई मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान -2.1 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

CM योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधान सभा के नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में…सभी मा. सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *