NGT ने प्रदूषण की समस्या पर फैसला रखा सुरक्षित, राज्यों को फटकार लगाते हुए कहा -दीवाली के पटाखे अभी नहीं चले तब ये हालात हैं !

( अवैस उस्मानी )- राष्ट्रीय हरित अधिकरण ( NGT ) ने देश के 7 से ज़्यादा राज्यों में प्रदूषण के खराब हालातों पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं NGT ने फटकार लगाते हुए कहा कि आज बारिश हो रही है, भगवान आपको बचाने आए हैं, भगवान भी जानते हैं आपने कोई कदम नहीं उठाया। दीवाली के पटाखे अभी नहीं चले हैं तब यह हालात हैं।

NGT ने कहा है कि हमारे 3 नवंबर के आदेश के बाद भी राज्यों में प्रदूषण से स्थिति जस की तस है। प्रदूषण को लेकर NGT ने पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सरकार और CPCB को फटकार लगाई। NGT ने कहा कि आदेश के बाद भी प्रदूषण को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाया गया।

प्रदूषण के मामले में सुनवाई के दौरान NGT ने CPCB से कहा कि क्या आप सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड हैं क्या कंट्रीब्यूटी इन पॉल्युशन बोर्ड (CPCB) हैं। NGT ने कहा हम अमृतसर, भटिंडा, बहादुरगढ़, बुलंदशहर, दादरी, में प्रदूषण से हालात खराब है, फतेहाबाद में हालात बेहद गंभीर है वहां पर क्या कदम उठाया गया। NGT ने बिहार, यूपी के गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई। NGT में यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार सरकार ने कहा कि उन्होंने मामले में रिपोर्ट दाखिल किया। झारखंड सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा।

सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने कहा पहले सभी राज्यों की रिपोर्ट को देखना चहिए। उसके बाद मामले की सुनवाई होनी चहिए, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई है सुप्रीम कोर्ट जो निर्देश देगा उसको हम लागू करेंगे। NGT ने कहा कि हम सिर्फ NCR को लेकर सुनवाई नहीं कर रहे है, हमने बिहार और दूसरे राज्यों की सिर्फ अक्टूबर के पहले का डाटा दिया गया है नवंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। NGT ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि हमारे आदेश के बाद कुछ सुधार होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। NGT ने CPCB के वकील कहा कोई एक शहर बताइए जहां प्रदूषण में सुधार हुआ हो। CPCB ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद के सख्त कदम उठाया गया है और पराली जलाने की घटना में कमी आई है।

NGT ने कहा कि आज की सैटलाइट इमेज में भी पराली जलते हुए दिख रही है, आप बताइए कि आपने क्या कदम उठाया है। NGT ने कहा कि आज बारिश कराकर भगवान आपको बचाने आए हैं, लेकिन भगवान भी जानते हैं आपने कोई कदम नहीं उठाया है। NGT ने कहा कि पटना में अगर कदम उठाया जा रहा है तो 8,9 को प्रदूषण से हालात इतने गंभीर क्यों है, AQI इतना ज्यादा क्यों हैं। NGT ने कहा कि हमारे आदेश के बाद भी बिहार में प्रदूषण के हालात खराब है। NGT ने कहा कि ऐसा लगता है वहां पर प्रदूषण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया,बिहार सरकार ने कहा कि प्रदूषण रोकने को लेकर कदम उठाया।

Read Also: सुप्रीम कोर्ट ने कहा प्रदूषण कम करने के लिए राज्य सरकार कठोर कदम उठाए

NGT ने CPCB से कहा हालात अभी भी वैसे ही हैं, हमारे आदेश के बाद क्या कदम उठाया गया बताइए। NGT ने CPCB से कहा क्या किसी भी स्थान पर सुधार हुआ है, अमृतसर, भटिंडा में कोई सुधार नहीं हुआ। CPCB ने कहा कि दिल्ली में ग्रेप 4 लगाया गया है जिसके तहत सरकारी कंस्ट्रक्शन पर भी रोक लगाई गई है। NGT ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन भी नहीं हो रहा है ब्रिकलेट पर लेकर सुप्रीम कोर्ट केनिर्देश का पालन नहीं हो रहा है। NGT ने कहा हमारे सवाल का CPCB जवाब नहीं दे रही है, आप आपको इतिहास के बारे में बता रहे है, 2021 के आंकड़ों का हम क्या करेंगे, यह 2023 चल रहा है। NGT ने कहा प्रगति मैदान में बन रही टनल के कंस्ट्रक्शन को देखिए वहां पर कंस्ट्रक्शन मैटीरियल खुले पर पड़े हुए है, कोई उसको पूछने वाला नहीं है हमने देखा है हम रोज़ उस तरफ से आते हैं। NGT ने कहा कि हम लांग टर्म कदम की बात नहीं कर रहे हैं अभी प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाया गया। NGT ने पूछा कि क्या CPCB के अधिकरी कर पुलिंग करते है ऑफिस आने के लिए या नहीं या वह अपनी निजी गाड़ियों से दफ्तर आते हैं।

NGT ने कहा गुजरात के दो शहरों में प्रदूषण से हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। NGT ने कहा हरियाणा में ज़्यादातर शहर प्रदूषण से प्रभावित हैं, हरियाणा सरकार ने कहा हरियाणा में कंस्ट्रक्शन की गतिविधियों पर रोक लगी हुई है, हम लगातार निगरानी कर रह हैं। NGT ने कहा हरियाणा का मतलब ग्रीन शहर होना चहिए लेकिन वहां गर्द का घुबार है लेकिन हरियाली नहीं है। NGT ने कहा कि जमा भी बड़ी समस्या है हमेशा रास्ते में जाम लगा रहता है,आश्रम से हरियाणा की तरफ जाइये तीन जगहों पर हमेशा जाम लगा रहता हैं। NGT ने हरियाणा सरकार से कहा कि एक एक दिन महत्वपूर्ण है और एक हफ्ते का समय मांग रहे हैं, हमारे 3 नवंबर के आदेश के बाद भी हरियाणा के किसी शहर में प्रदूषण में सुधार नहीं हुआ। NGT ने कहा यूपी में भी हालात खराब है गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा में हालात गंभीर है 3 नवंबर के बाद भी सुधार नहीं हुआ, यूपी सरकार ने कहा कि नोएडा में AQI में सुधार हुआ है। NGT ने कहा कि मामूली सा सुधार हुआ, नोएडा में 8,9 नवंबर को प्रदूषण से हालात खराब थे, आप कह रहे हैं आपने कदम उठाया है ऐसा लगता है कि आपने सही से कदम नहीं उठाया, जब आप लड़कों को पक्का नही कर पा रहे हैं सड़कों की धूल को कैसे कम करेंगे। NGT ने महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई, आप बारिश का इंतज़ार कर रहे हैं तब तक ताल मटोल करते रहेंगे।मध्यप्रदेश ने कहा कि 3 नवंबर के बाद प्रदूषण में काफी सुधार हुआ है, ग्वालियर में अभी हालात थोड़े खराब है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *