न्यूज ब्यूरो: सोनीपत से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां के नेशनल हाईवे 334बि पर कार में सवार MBBS के तीन छात्र जिंदा जल गए। वहीं इनके तीन अन्य साथी बुरी तरह से झुलसे हैं, जिनको PGI रोहतक ले जाया गया है। हादसा आई20 कार के रोड पर लगे पत्थर की बैरिकेड से टकराने से हुआ। कार सवार स्टूडेंट्स रोहतक से हरिद्वार जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया उधर इस घटना के बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी को जिम्मेदार ठहराया और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया है कि नारनौल निवासी पुलकित व नरबीर, रेवाड़ी निवासी संदेश, सेक्टर-57 गुरुग्राम निवासी रोहित, रोहतक के गांव खिड़वानी निवासी अंकित, कलानौर निवासी सोमबीर रोहतक PGI में MBBS कर रहे हैं। ये गुरुवार अल सुबह आई-20 कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार के लिए निकले थे। नेशनल हाईवे 334बी जोकि झज्जर से मेरठ जाता है। इस बीच उनकी कार बहालगढ़ फ्लाई ओवर के पास पहुंची तो कार ड्राइवर सड़क पर लगे पत्थर के बैरिकेड को देख नहीं पाया। उनकी कार तेज रफ्तार में इससे टकरा गई।
Read Also – हत्या के बाद आज रिलीज होगा सिद्धू मूसेवाला का पहला गाना, रिलीज का काउंटडाउन हुआ शुरू
बता दें कि, तेज रफ्तार कार पहले पत्थरों से बने बैरिकेड से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। इससे रोहतक पीजीआइ से जुड़े तीन डाक्टर जिंदा जल गए, जबकि 3 छात्रों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। वहीं राई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों जले हुए छात्रों को गाड़ी से बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा सामान्य अस्पताल में काफी मात्रा में एमबीबीएस छात्र परिजन और अन्य लोग पहुंचे जिन्होंने हादसे के लिए सीधे तौर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी को जिम्मेवार ठहराया।
उन्होंने कहा कि हाईवे पर किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है ना रोशनी का कोई प्रबंध है और बड़े-बड़े पत्थर के बैरिकेडिंग लगाए गए हैं जिसके कारण यह हादसा हुआ है। परिजनों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं मामले की बात राई थाना के प्रभारी ने मौके का मुआयना किया उन्होंने बताया कि पूरे हादसे में पत्थर से कार् टकराने के बाद तीन छात्र उसमे जिंदा जल गए जबकि तीन अन्य छात्रों को गंभीर हालत में रोहतक ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस पूरे मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है फिलहाल तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसके बाद आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।
बताया गया है कि राई गांव के पास एनएच-334 बी के फ्लाईओवर को पत्थर के बैरिकेड रखकर बंद किया गया है। फ्लाईओवर के नीचे से आगे जाने का रास्ता है। कार सवार छात्रों को रोड बंद होने का पता नहीं था। एकाएक उनकी कार सड़क पर रखे बैरिकेड से टकरा गई। कुछ देर में ही कार में भीषण आग लग गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं रोहतक पीजीआई में भी मातम पसर गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
