Corona Update: दुनियाभर में कोहराम मचा चुका कोरोना वायरस एक बार फिर से भारत में पैर पसारने में लगा हुआ है। हर दिन इसके मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि, बीते दिनों के बाद आज यानी सोमवार को कोविड के नए केसो में आज थोड़ी कमी देखने को मिली है। कोरोना के मामलों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी कर दिए हैं।
बीते 24 घंटे में आए 16 हजार से अधिक मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोना वायरस के नए आंकड़ो के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 16,935 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 16,069 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए। हालांकि इस बीच कोरोना से 51 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि, ताजा आंकड़ो के मुताबिक, अब देश में कुल सक्रिय मामले एक लाख के पार पहुंच चुके हैं। जिनकी संख्या 1,44,264 है। अगर बात करें अब तक के कुल मामलों की तो उसकी संख्या 4,37,67,534 है। इसके अलावा देश में अब तक कुल 2,00,04,61,095 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।
लगातार 20 हजार के पार आ रहे कोरोना के केस
आपको बता दें कि, बीते काफी दिनों से लगातार कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। आज जहां 16,935 नए मामले सामने आए है वहीं बीते दिन यानी रविवार को 20,528 शनिवार को 20,044 शुक्रवार को 20,038 और गुरुवार को 20,139 नए मामले सामने आए थे। ये मामले देखने में भले ही पहले के मुकाबले कम हैं, लेकिन यह चिंता का विषय बने हुए है। दरअसल, दैनिक संक्रमण दर अभी भी 6 फीसदी के पार बना हुआ है। हालांकि सरकार अब वैक्सीनेशन के साथ-साथ प्रीकॉशन डोज भी दे रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
