Chardham Yatra: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है, वे यात्रा जारी रख सकते हैं।देहरादून में पीटीआई वीडियो से पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर में बिना रजिस्ट्रेशन के लोगों आने से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है।उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में भीड़भाड़ की वजह से पीने के पानी, बिजली, ट्रैफिक की समस्या पर भी चर्चा की गई है।धामी ने आगे कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है।
Read also- Yami Gautam: यामी गौतम और आदित्य के घर आया नन्हा मेहमान, बच्चे का रखा ये खास नाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ऋषिकेश में, हरिद्वार में, विकासनगर में जिनसे रजिस्ट्रेशन नहीं थे वो लोग भी आए थे, चूंकि आए हुए लोगों का यही प्रयास था कि यात्रा उनकी भी हो जाए लेकिन अब अत्यधिक संख्या हो गई है। आज पेयजल की, बिजली की, सड़क की, परिवहन की, कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ-साथ ये भी निर्णय लिया गया है कि 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बिल्कुल बंद रहेगा और जिनके रजिस्ट्रेशन हैं वही यात्रा कर पाएंगे क्योंकि धामों की भी एक बेयरिंग कैपेसिटी है, उस बेयरिंग कैपेसिटी से ज्यादा होने पर स्थिति वहां पर भी बिगड़ जाती है इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता आने वाले यात्रियों की सुरक्षा भी है।”
Read also- इस अभिनेत्री के चेहरे का हुआ बुरा हाल, फोटो शेयर कर बोलीं- प्रार्थना करें
सीएम ने कहा कि चारों धामों में निर्धारित संख्या के हिसाब से ही श्रद्धालुओं को भेजा जाए। जो श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं, उन्हें राज्य के अन्य धार्मिक, पौराणिक और पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter