प्रदीप कुमार – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 11 से 15 मार्च 2023 तक मनामा, बहरीन में होने वाली अंतर-संसदीय संघ की 146वीं सभा में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
10 मार्च को बिरला आईपीयू के अध्यक्ष दुआर्ते पचेको के साथ बैठक करेंगे और उनके साथ पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। शाम को बिरला मनामा में भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे। 11 मार्च को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आईपीयू के एशिया प्रशांत समूह की बैठक में भाग लेगा। बाद में बिरला बहरीन के राजा के संरक्षण में प्लेनरी हॉल में आयोजित होने वाले सभा के उद्घाटन समारोह में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
मनामा में अपने प्रवास के दौरान, ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल 12 मार्च 2023 को आईपीयू की 146वीं सभा की आम बहस में भी शामिल होगा। ओम बिरला ‘शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और समावेशी समाज को बढ़ावा देना: असहिष्णुता के विरुद्ध लड़ाई’ विषय पर सभा को संबोधित करेंगे।
Read Also – गौतम अडानी की जोरदार छलांग, अमीरों की लिस्ट में 12 वें पायदान पर पहुंचे
इसके अलावा, ओम बिरला कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। अन्य गणमान्य लोगों के अलावा, ओम बिरला जी20 देशों की संसदो के पीठासीन अधिकारियों से मिलेंगे और उन्हें इसी वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होने वाली P20 समिट के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करेंगे।
ओम बिरला 200 साल पुराने श्रीनाथजी [श्री कृष्ण] हिंदू मंदिर का भी दौरा करेंगे जो मनामा, बहरीन के मध्य में स्थित हैं। भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आज यानी 9 मार्च 2023 को दिल्ली से मनामा के लिए रवाना हो गया ।
प्रतिनिधिमंडल में भर्तृहरि महताब; श्रीमती पूनमबेन माडम; विष्णु दयाल राम; डॉ. हीना विजयकुमार गावित; श्रीमती रक्षा निखिल खडसे; श्रीमती दीया कुमारी और श्रीमती अपराजिता सारंगी, लोकसभा सदस्य और तिरुचि शिवा; डॉ सस्मित पात्रा; डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, राज्य सभा के सदस्य और उत्पल कुमार सिंह, महासचिव, लोक सभा शामिल है।
13 मार्च से आरंभ होने वाले बजट सत्र के दूसरे चरण के परिप्रेक्ष्य में बिरला 12 मार्च को ही स्वदेश रवाना हो जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
