(आकाश शर्मा)- PROJECT K POSTER- साउथ एक्टर प्रभास अपनी फिल्म ”आदिपुरुष” को लेकर सुर्खियों में रहे। फिल्म के किरदार से लेकर फिल्म के डायलॉग्स तक ”आदिपुरुष” ने सोशल मीडिया पर कई विवाद खड़े किए। आदिपुरुष के बाद अब प्रभास की दो फिल्मों की जबरदस्त चर्चा हो रही है। एक है ”सालार” और दूसरा है बहुचर्चित ”प्रोजेक्ट के”।

इस नए पोस्टर में प्रभास स्टील का मजबूत सूट पहने हुए फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे है। इस पोस्टर में प्रभास के आउटफिट और ओवरऑल अवतार में दिखे साथ ही उनके लुक को देखकर लोगों ने आरोप लगाया है कि यह पोस्टर मार्वल कॉमिक के ”आयरन मैन” पोस्टर से चुराया गया है। लोगों ने ”आयरन मैन” और ”प्रोजेक्ट के” के इस पोस्टर में समानता बताई है। जो कि प्रभास के लिए एक नए विवाद को जन्म दे सकता है।
कुछ दर्शकों ने तो यहां तक कमेंट किया है कि ये प्रभास का चेहरा नहीं लग रहा है। कई लोगों ने पोस्टर की एडिटिंग पर उंगली उठाई है। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर दर्शक ”प्रोजेक्ट के” के इस नए पोस्टर को जमकर ट्रोल कर रहे है। साथ में फिल्म के पोस्टर को भी वह केवल कापी कह रहे है।
Read also-काजोल हुई अपनी बेटी निसा से परेशान, किया बड़ा खुलासा
फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ”प्रोजेक्ट के” में अच्छे ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। ”प्रोजेक्ट के” की 70 फीसदी से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा है और यह एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

