दिल्ली में INDIA गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली में विपक्ष की हुंकार, BJP ने तंज कस किया प्रहार

ED की ओर से हुई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जांच एजेंसियों के एक्शन के विरोध में रविवार को देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की “लोकतंत्र बचाओ रैली” का आयोजन हो रहा है। इस रैली में विपक्ष के कई दिग्गजों ने शिरकत की है। एक ओर जहां रैली में विपक्षी दलों के नेता BJP सरकार पर हमला बोलने में लगे हैं वहीं उनकी इस रैली पर BJP भी तंज कसते हुए कह रही है कि “ये परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार छिपाओ रैली है।”

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही INDIA गठबंधन की इस महारैली को विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। इस महारैली में कई दलों के बड़े नेताओं ने शिरकत की है। इस रैली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, ममता बनर्जी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उद्धव ठाकरे, आतिशी मार्लेना, गोपाल राय, अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, फारुख अब्दुल्ला और भगवंत मान समेत कई नेताओं ने शिरकत की है।

Read Also: Gas Leaked From Pipeline- पाइपलाइन से गैस लीक होने से लगी आग.एक की मौत,दो घायल

CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कही ये बातें

रामलीला मैदान की रैली में सुनीता केजरीवाल ने कहा, आपके अपने केजरीवाल ने जेल से एक संदेश भेजा है। इस संदेश को पढ़ने से पहले मैं आप लोगों से कुछ पूछना चाहूंगी हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया। क्या प्रधानमंत्री जी ने सही किया? यह बीजेपी वाले यह कह रहे हैं कि केजरीवाल की जेल में इस्तीफा देना चाहिए क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। केजरीवाल जी को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया आपके केजरीवाल शेर हैं शेर यह ज्यादा दिन तक उनको जेल में नहीं रख पाएंगे।

उद्धव ठाकरे ने इस लोकतंत्र बचाओ रैली में कहा कि “यह चुनावी रैली नहीं है। जब ये दो बहन हिम्मत से लड़ रही हैं तो भाई कैसे पीछे रहेगा। हम ही नहीं पूरा देश आपके साथ है। देश में तानाशाही चल रही है। पूरे देश को आवाहन है एक व्यक्ति और पार्टी की सरकार पूरे देश के लिए खतरनाक है। अब एक मिली जुली सरकार लानी है, हम प्रजातंत्र के लिए आए है। BJP ने इस रैली को ठगों मेला कहा क्या देश के लोग आप लोग ठग हैं।”

Read Also: Jeera Ajwain Water benefits-अब नहीं जाना होगा डॉक्टर के पास, इन बीमारियों का घर की रसोई में है इलाज

इससे इतर दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन की महारैली पर BJP ने तंज कसते हुए कहा, ये परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार छिपाओ रैली है। BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, रामलीला मैदान में जो विपक्षी गठबंधन की महारैली हो रही है उनके नेता अपना-अपना भ्रष्टाचार छिपाने के मकसद से एकजुट हुए हैं। इनमें अधिकांश नेता और दल इससे पहले कई बार एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं वहीं दूसरी ओर मेरठ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली कर रहे हैं जिनकी निगाह में देश के 140 करोड़ लोग ही उनका परिवार है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *