EYE FLU के दर्द और जलन ने कर रखा है परेशान,जानें बचने के अचूक उपाय

(अजय पाल)Eye Flu:क्या आपकी आंखों लाल हो रही है आंखों से से पानी आ रहा है,दर्द या जलन हो रही है तब आप यह समझ सकते है कि आप आई फ्लू ने आपको जकड़ लिया है बारिश और बाढ़ के मौसम के कारण आजकल पिंक आई या कंजक्टिवाइटिस आम समस्या बन गई है हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार यह ऐसी बीमारी है जो सीधे संपर्क में आने से तेजी से फैलती है. इसलिए भीड़ में, सार्वजनिक वाहन से सफर करने के दौरान इस बीमारी के चपेट में आने की पूरी आशंका है. इस बीमारी की चपेट में आने से आंखें लाल, खुजली, ज्यादा आंसू आना और आंखों में जाला जैसा महसूस होता है ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से  आई फ्लू से बचाव के कुछ  उपाय बता रहा है आइए जानते है

Read Also:आप भी खाते हैं रोज आलू,तो जरूर पढ़ें यह खबर

1.हाथ की साफ-सफाई का ध्यान रखें-आई फ्लू को  फैलने से रोकने के लिए हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से साफ करना चाहिए. ट्रेवल करते समय वाहन  हेंडरेल्स, डोर नॉब और सीटों को छूने से बचना चाहिए. हमेशा अपने साथ  हैंड सैनिटाइजर रखें और इसे यूज करें।

2.चेहरे को टच न करें-जब भी सार्वजनिक परिवहन से यात्रा  करते है तब सफर के दौरान आप अपने फेस को छूने से बचें. आंख, नाक और मुंह को बिल्कुल भी न टच करें. पिंक आई का इंफेक्शन, खांसी या छींक की बूंदे फैल सकती हैं ।

3.चश्मा पहनें-आई फ्लू के लक्षण होने पर आप  काला चश्मा पहने चस्मा आपकी आंखों को धूल मिट्टी से बचाव करेगा
सार्वजनिक परिवहन से सफर करें तब आप काला चश्मा पहनें।
4.उचित दूरी बनाए-आई फ्लू से बचने के लिए आप पीड़ित व्यकति से दूरी बनाकर रही रखें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. ऐसे लोगों के संपर्क में आने से आप भी संक्रमित हो सकते है।
5.टिशू का इस्तेमाल करें-अगर आंखों में जलन या खुजली हो रही है और उसे छूना है तो हाथ से नहीं बल्कि टिशू का इस्तेमाल करें. इसके बाद उस टिशू को सीलबंद बैग में फेंककर हाथ अच्छी तरह से धो लें ताकि संक्रमण फैलने न पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *