प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 रेलवे स्‍टेशनों के कायाकल्‍प की रखी आधारशिला,जानें कहां पर कितने स्‍टेशनों की बदलेगी सूरत

(अजय पाल)-अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 508 रेलवे स्टेशन को नया रूप देने की योजना की आधारशिला रखी पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है उन्होंने कहा कि भारत अपने अमृत काल में नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है नए संकल्प हैंइसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है पीएम मोदी ने कहा कि भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किएजाएंगे उनका पुनर्विकास होगा इसमे से आज 508 अमृत भारत रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का कार्य शुरू हो रहा है इसपर करीब 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Read Also:EYE FLU के दर्द और जलन ने कर रखा है परेशान,जानें बचने के अचूक उपाय

कहां कितने रेलवे स्‍टेशन होंगे रिडेवल –अमृत भारत स्‍कीम के तहत 508 रेलवे स्‍टेशनों में से उत्तर प्रदेश और राजस्‍थान के सबसे ज्‍यादा रेलवे स्‍टशनों का कायाकल्‍प किया जाएगा. इसमें से पत्‍येक में 55 स्‍टेशनों का कायाकल्‍प किया जाएगा. वहीं बिहार के 49 स्‍टेशनों का कायाकल्‍प होगा, महाराष्‍ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37 स्‍टेशनों का कायाकल्‍प किया जाएगा. इसके अलावा मध्‍य प्रदेश, असम, ओडिशा, पंजाब, गुजरात, तेलंगाना, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा और कर्नाटक राज्‍यों के रेलवे स्‍टेशनों की भी तस्‍वीर बदली जाएगी।

27 राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेश के रेलवे स्‍टेशनों का होगा कायाकल्‍प –

भारतीय रेलवे स्‍टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले रेलवे स्टेशनों के साथ यह स्मारकीय परियोजना अब तक की सबसे बड़ी आधारशिला रखने की प्रक्रिया है बेहतर कनेक्टिविटी के लिए शहर के दोनों किनारों को जोड़ते हुए इन स्‍टेशनों को सिटी सेंटर में बदल दिया जाएगा. इससे रेलवे स्‍टेशनों के आसपास पूरे शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *