भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि भारत के यूपीआई(UPI) सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए कई देशों से बातचीत चल रही है। इसकी जानकारी उन्होंने भुवनेश्वर में मीडिया के साथ साझा की है।
Read Also: Paris Paralympics 2024: भारत की झोली में आया दिन का चौथा मेडल, अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड
भुवनेश्वर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि, “UPI पहले से ही क्यूआर कोड और कनेक्टिविटी के जरिए कई देशों में मौजूद है – फास्ट पेमेंट सिस्टम का फास्ट लिंकेज। कई देशों के साथ इस पर पहले से ही बातचीत चल रही है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में कुछ और देशों में भी इसका विस्तार होगा।”
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने सीमा पार भुगतान प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए UPI and RuPay को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की योजना बनाई है। केंद्रीय बैंक का लक्ष्य विदेशों में UPI जैसा बुनियादी ढांचा तैयार करना और UPI को अन्य देशों की तेज़ भुगतान प्रणालियों से जोड़ना है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत में डेवलप UPI मोबाइल फोन बेस इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है जो बैंकों के बीच में, पीयर-टू-पीयर और ग्राहक से व्यापारी के बीच पेमेंट की सुविधा देता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter