संसद सुरक्षा चूक: दिल्ली पुलिस की टीम ने कोलकाता पहुंचकर आरोपी ललित से जुड़ी जगहों पर तलाशी ली

Parliament Security Breach:  दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय विशेष टीम सोमवार को कोलकाता पहुंची और संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार कथित ‘मास्टरमाइंड’ ललित मोहन झा से जुड़ी कई जगहों का दौरा किया।एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। टीम के सदस्य कोलकाता पुलिस के कुछ अधिकारियों के साथ सबसे पहले बड़ा बाजार गए जहां झा और उसका परिवार एक महीने पहले तक रह रहा था।कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने लोकल निवासियों, एक चाय की दुकान के मालिक से बात की और झा के बारे में जानकारी ली जो छात्रों को ट्यूशन पढ़ाता था।अधिकारी के मुताबिक, “वे रवीन्द्र सारणी के घर में भी गए जहां झा किराए पर रहता था।उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली पुलिस के विशेष दल में शामिल अधिकारी उस कमरे में दाखिल नहीं हो सके जिसमें झा और उसका परिवार रहता था। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने से संपर्क किया और उस शख्स तक पहुंचने में सहायता मांगी जिसके पास कमरे की चाबी थी।

Read also- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन ग्रैंड फिनाले 2023 में हिस्सा लिया

दिल्ली पुलिस टीम के कोलकाता के बागुईहाटी स्थित एक मकान में भी जाने की संभावना है, जहां झा और उसका परिवार किराए पर रहा था। पश्चिम बंगाल के विशेष कार्यबल (एसटीएफ)की कोलकाता इकाई को जांच के बारे में जानकारी मिली कि झा और उसका परिवार बड़ाबाजार, गिरीश पार्क और बागुईआटी के अलावा दो दूसरी जगहों पर भी किराए पर रहा थाअधिकारी ने बताया, ‘‘अब तीनों पते उनके नहीं हैं क्योंकि परिवार बिहार लौट चुका है।’’ दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले में अब तक कथित तौर पर संलिप्त छह लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम या यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

तेरह दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के अंदर कूद गए थे। आरोपियों ने सदन में ‘कैन’ से पीले रंग का धुंआ फैलाया और नारेबाजी की। हालांकि, सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया।उसी समय संसद भवन के बाहर दो लोगों ने भी ‘कैन’ से रंगीन धुंआ फैलाया और नारेबाजी की। ललित और दूसरे आरोपियों ने बाद में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

(Source PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *