गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिन दहाड़े दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां बेखौफ होकर लोग एक दूसरे पर पिस्टल तान रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके से सामने आया है, जहां बीच सड़क पर दो लोगों में मामूली सी बात पर झगड़ा हु्आ और एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर पिस्टल तान दी और गाली गलौज शुरु कर दी। गौरतलब है कि, युवक ने जिसपर गन तानी वह कोई और नहीं बल्कि भाजपा नेता और किसान मोर्चा के महामंत्री अनुराग कौशिक हैं, जिसके बाद इसकी शिकायत मसूरी थाने में दर्ज कराई गई है।
वहीं मामला सामने आने के बाद सदरपुर निवासी भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री अनुराग कौशिक ने बताया कि वह सुबह करीब सवा दस बजे बहन और पत्नी को बीएड (B.eD) की परीक्षा दिलाने हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज जा रहे थे। जब वह इंद्रगढ़ी के पास पहुंचे थे तभी आगे चल रही एक कार अचानक से रुक गई। जिसमें उनकी गाड़ी ब्रेक मारने के बाद भी टकरा गई। आगे चल रही कार से उतर कर एक युवक ने उनपर पिस्टल तान दी और गाली देने लगा। लोगों के पहुंचने पर वह मौके से निकल गया।
वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मसूरी थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि आरोपी को ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गाजियाबाद पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा उसकी पहचान कर ली गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
