पीएम मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की162वीं जयंती पर उनकी संकलित रचनाओं के 11 खंडों की पहली सीरीज का किया विमोचन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की संकलित रचनाओं के 11 खंडों की पहली सीरीज का विमोचन किया।पुस्तक विमोचन समारोह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मालवीय जी की 162वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया गया था।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “महामना (पंडित मालवीय) जिस भूमिका उन्होंने ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को सर्वोपरि रखा। महामना के ऐसे कितने की योगदान हैं जो संपूर्ण वांगमय के 11 खंडों के जरिए अब प्रमाणित रूप से सामने आए। इसलिए मैं अपनी सरकार का सौभाग्य समझता हूं कि हमने उन्हें भारत रत्न दिया।”

उन्होंने कहा, “गुड गवर्नेंस का मतलब होता है जब शासन के केंद्र में सत्ता नहीं, सत्ता भाव नहीं सेवा भाव हो। जब साफ नियत से संवेदनशीलता के साथ नीतियों का निर्माण हो और जब हर हकदार को बिना किसी भेदभाव के उसको पूरा हक मिले।ये द्विभाषी रचनाएं (अंग्रेजी और हिंदी) 11 खंडों में लगभग 4,000 पृष्ठों में हैं

Read also – Himachal News: हिमाचल में पर्यटकों का सैलाब, मंडी से मनाली तक की सड़कें जाम, पर्यटकों को हो रही भारी परेशानी

जो देश के हर कोने से इकट्ठा किए गए पंडित मदन मोहन मालवीय के लेखों और भाषणों का संग्रह है।इन खंडों में उनके अप्रकाशित पत्र, लेख और भाषण, ज्ञापन, 1907 में उनके तरफ से शुरू किए गए हिंदी साप्ताहिक ‘अभ्युदय’ की संपादकीय सामग्री, समय-समय पर उनके लिखे पैम्फलेट और पुस्तिकाएं भी शामिल हैं।

इसमें 1903 और 1910 के बीच आगरा और अवध के संयुक्त प्रांत की विधान परिषद में दिए गए उनके भाषण भी हैं।इनमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना से पहले और बाद में लिखे गए पत्र, लेख और भाषणों को भी जगह दी गई है। साथ ही 1923 और 1925 के बीच उनके लिखी गई एक डायरी भी है।पंडित मदन मोहन मालवीय की तरफ से लिखित और बोले गए दस्तावेजों पर शोध और संकलन का कार्य महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के आदर्शों और मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित संस्था महामना मालवीय मिशन ने किया था।प्रख्यात पत्रकार श्री राम बहादुर राय के नेतृत्व में टीम ने भाषा और पाठ में बदलाव किए बिना पंडित मदन मोहन मालवीय के मूल साहित्य पर काम किया है। इन पुस्तकों का प्रकाशन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन प्रकाशन विभाग ने किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *