(अजय पाल): मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में उस समय अफरातफरी का माहौल मच गया जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गयी। एक अनजान शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रुम में कॉल करके ये धमकी दी।वहीं मुंबई पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी का नंबर ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जब पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ की तो आरोपी ने कबूला दाऊद ग्रुप ने उसे पीएम मोदी और सीएम योगी की हत्या की साजिश रचने के निर्देश दिये थे।
मुंबई पुलिस ने जारी किया बयान – बता दे कि आरोपी ने मुंबई के जेजे अस्पताल को भी उड़ाने की धमकी दी थी।फिलहाल मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 505(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह धारा अलग-अलग धार्मिक, नस्लीय, भाषाई या क्षेत्रीय समूहों या जातियों के बीच दुश्मनी, नफरत फैलाने भड़काऊ बयानबाजी करने पर लगायी जाती है।
Read Also: रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार एक हफ्ते में दे 415 करोड़ रुपये :सुप्रीम कोर्ट
पहले भी आए ऐसे धमकी भरे संदेश – आपको बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम व उत्तर प्रदेश के सीएम को जान से मारने की धमकी मिली हो।इससे पहले अक्टूबर में मुंबई पुलिस को धमकी भरा संदेश मिला था। इस संदेश में यह धमकी दी गयी थी। अगर भारत सरकार कुख्य़ात आतंकी लॉरेंस बिश्नोई को रिहा नहीं करती तब पीएम मोदी व अहमदाबाद में उनके नाम पर बने स्टेडियम को उडा दिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
