PM Modi in Varanasi : वाराणसी में PM मोदी ने मॉरीशस के PM का किया भव्य स्वागत, PM मोदी ने कहा –  भारत मॉरीशस की दोस्ती बेमिसाल 

PM Modi in Varanasi,varanasi-city-international-affairs-and-security,Varanasi News,Varanasi Latest News,Varanasi News in Hindi,Varanasi Samachar,PM Modi Varanasi visit,Mauritius PM Varanasi,India Mauritius relations,Varanasi News,Varanasi Latest News,Varanasi News in Hindi,Narendra Modi,

PM Modi in Varanasi : पीएम मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का भव्य स्वागत किया।पीएम मोदी ने भारत और मॉरीशस के बीच गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, यहां पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.PM Modi in Varanasi

मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए वाराणसी को भव्य तरीके से सजाया गया।एयरपोर्ट से होटल तक कई स्थानों पर स्कूली बच्चों और सांस्कृतिक दलों ने गीत, नृत्य और कला प्रदर्शन के साथ उनका स्वागत किया। आज सुबह, पीएम मोदी के आगमन पर भी काशीवासियों ने उत्साह के साथ अभिनंदन किया। पीएम मोदी का काफिला गुजरा तो लोगो ने हर-हर महादेव के नारे लगाते लगाए  जगह जगह पुष्प वर्षा की गई, इसके बाद होटल में  पीएम मोदी और पीएम रामगुलाम की मुलाक़ात हुई.PM Modi in Varanasi

Read also- Fitness Tips: फिटनेस की जगह बीमारियों को दे रहे न्योता? वॉक करते समय न करें ये गलतियां

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता में स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल अवसंरचना और नीली अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं। पीएम मोदी ने कहा कि”काशी में मां गंगा की अविरल धारा की तरह, भारतीय संस्कृति का प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है। आज मॉरीशस के हमारे दोस्तों का स्वागत एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आध्यात्मिक मिलन है। मैं गर्व से कहता हूं कि भारत और मॉरीशस की दोस्ती बेमिसाल है.PM Modi in Varanasi

पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपिता सर शिवसागर रामगुलाम की 125वीं जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि वे भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु के संस्थापक थे। मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने भी इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच सभ्यतागत और आध्यात्मिक जुड़ाव का प्रतीक बताया। मॉरीशस पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि”मॉरीशस एशिया और अफ्रीका के बीच एक सेतु है। हमारी विशेष स्थिति भारतीय व्यवसायियों को अफ्रीकी बाजारों में एक सुरक्षित प्रवेश द्वार प्रदान करती है। द्वार खुला है, मंच तैयार है, अब समय है इसका उपयोग करने का.PM Modi in Varanasi

Read also- World Boxing Championships: मुक्केबाज पूजा रानी सेमीफाइनल में पहुंची, विश्व चैंपियनशिप में किया पदक पक्का

मॉरीशस के प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘SAGAR’ दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वाराणसी में इस ऐतिहासिक मुलाकात के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।काशीवासियों का उत्साह इस दौरे को और खास बना रहा है। यह मुलाकात न केवल भारत-मॉरीशस के रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी, बल्कि वाराणसी की वैश्विक छवि को भी और मजबूत करेगी.PM Modi in Varanasi

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *