पीएम मोदी ने अबू धाबी में हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन, देखिए मनमोहक तस्वीरें

(अजय पाल)PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना में भी हिस्सा लिया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि आज यूएई ने इतिहास रच दिया है. इसमें वर्षों की मेहनत जुड़ी हुई है.अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन के अवसर पर  पीएम मोदी ने हल्के गुलाबी रंग का रेशमी कुर्ता पजामा, जैकेट और पटका पहने हुए नजर आए। पीएम ने मंदिर के लोकार्पण समारोह में पूजा विधि कार्यक्रम मे भी भाग लिया।

इस दौरान पीएम ने  ‘वैश्विक आरती’ में भी भाग लिया,जो बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) की ओर से दुनियाभर में बने स्वामीनारायण संप्रदाय के 1200 से अधिक मंदिरों में एक साथ आयोजित की जाती है। वही पीएम मोदी ने हिंदू मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले विभिन्न संप्रदायों के लोगों से मुलाकात की

Read also-बीजेपी ने वाल्मीकी आश्रम के संत उमेश नाथ महाराज को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया

यूएई सरकार को पीएम ने किया धन्यवाद – अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश से बाहर एक बार फिर बड़े हिंदू मंदिर का पीएम मोदी ने उद्घघाटन किया।अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित यह हिंदू मंदिर 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बना है। पीएम मोदी ने कहा कि अबु धाबी का ये विशाल मंदिर केवल एक उपासना स्थली नहीं है। ये मानवता की सांझी विरासत का प्रतीक है। ये भारत और अरब के लोगों के आपसी प्रेम का भी प्रतीक है।उन्होंने कहा कि मैं पूरे भारत और विश्व भर में रहने वाले करोड़ों भारतवंशियों की ओर से प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद को और यूएई सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं यूएई के लोगों का भी उनके सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *