ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मिले PM मोदी, हॉकी टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली स्टिक की भेंट

PM Modi Met Olympic Players: PM Modi met the players who returned from the Olympics, the hockey team presented sticks with the signatures of all the players. Narendra modi, indian olympic contingent, paris olympics, manu bhaker, Sports News in Hindi, Sports News in Hindi, Sports Hindi News, #narendramodi_primeminister, #NarendraModi, #NarendraModiji, #ParisOlympics, #ParisOlympics2024, #Paris2024, #sports, #SportsNews-Youtube-facebook-twitter-amazon-gogle-totaltv live, total news in hindi

PM Modi Met Olympic Players: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक से छह पदक लेकर लौटे भारतीय दल से गुरुवार 15 अगस्त को अपने आवास पर मुलाकात की और इस दौरान इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने उन्हें अपनी वो पिस्टल दिखाई जिससे उन्होंने दो कांस्य पदक जीते।

Read Also: लाल किले पर PM मोदी से मिलकर खुश दिखे स्कूली बच्चे

बता दें, पेरिस ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने प्रधानमंत्री को एक स्टिक भेंट की जिस पर सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने वाले पी.आर. श्रीजेश और कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित सभी हॉकी खिलाड़ियों ने PM मोदी के साथ तस्वीरें खिंचवाई।

इस दौरान खिलाड़ियों ने गले में अपने कांस्य पदक लटका रखे थे। स्वतंत्रता के बाद किसी एक ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी मनु को प्रधानमंत्री को उस पिस्टल के बारे में बताते हुए देखा गया जिससे उन्होंने पेरिस में 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीते थे।

Read Also: न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मनाया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

मनु के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल की मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक हासिल करने वाले स्वप्निल कुसाले ने भी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की। कुश्ती में पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत को भी मोदी के साथ भारतीय जर्सी के साथ पोज़ देते देखा गया, जिस पर उनके हस्ताक्षर थे। भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा अभी स्वदेश नहीं लौटे हैं। वो कमर की अपनी चोट को लेकर डॉक्टरों से परामर्श करने के लिए जर्मनी चले गए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *