प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 28 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम के 112वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। PM मोदी का चुनाव के बाद ये दूसरा और 2024-25 का बजट पेश होने के बाद का पहला संबोधन है। उन्होंने इस संबोधन में पेरिस ओलंपिक का भी जिक्र किया। PM मोदी ने मन की बात में कहा कि दुनिया में इस समय ओलंपिक छाया हुआ है। ओलंपिक हमारे भारतीय खिलाड़ियों के लिए वैश्विक स्तर पर तिरंगा लहराने का अवसर देता है और देश के मान के लिए कुछ करने का मौका देता है। उन्होंने भारतवासियों से कहा कि आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं।
Read Also: काम के लिए घर से निकलना बना काल… वापस लौटी युवक की लाश
बता दें, कि PM मोदी ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड को लेकर भी चर्चा की है। उन्होंने मैथ्स ओलंपियाड में विजयी हुए छात्रों से भी बात की और कहा कि मैथ्स की दुनिया में भी ओलंपिक छाया हुआ है। इस साल हुए ओलंपियाड में भारत के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत ने 4 स्वर्ण पदक के साथ एक रजत पदक भी जीता। PM ने छात्रों से बात कर उनका उत्साह बढ़ाया। इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में विश्व के लगभग 100 देशों के युवाओं ने भाग लिया था जिनमें से भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 167 के कुल स्कोर के साथ विश्व स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है।
PM ने प्रोजेक्ट PARI का भी किया जिक्र
PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में PARI प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया। यह प्रोजेक्ट पब्लिक आर्ट की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए कलाकारों को एक मंच पर लाने का माध्यम बन रहा है। अक्सर हमें सड़कों के किनारों, दीवारों आदि पर बेहद सुंदर पेंटिंग दिखाई देती है और वह पेंटिंग PARI से जुड़े कलाकारों द्वारा ही की जाती हैं। इससे हमारे आस- पास तो सुंदरता बढ़ेगी ही साथ ही हमारी संस्कृति को और अधिक बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
PM मोदी बोले- तिरंगे के साथ सेल्फी करें अपलोड
प्रधानमंत्री ने तिरंगे को लेकर कहा कि “पिछले कुछ वर्षों से तो पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए सबका जोश high रहता है। गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है। तिरंगे के साथ Selfie लेकर Social Media पर post करने का craze भी दिखता है। 15 अगस्त आ रहा है इस दिन सभी देशवासी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर उसके साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें। ”
Read Also: ये आपदा नहीं हत्या है… कोचिंग सेंटर हादसे पर स्वाति मालीवाल का फूटा AAP पर गुस्सा
हरियाणा की सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का भी किया जिक्र
PM मोदी ने कहा कि “हरियाणा के रोहतक जिले की 250 से ज्यादा महिलाओं ने ‘UNNATI Self Help Group’ से जुड़कर block printing और रंगाई में training हासिल की। कपड़ों पर रंगों का जादू बिखेरने वाली ये महिलाएं आज लाखों रुपये कमा रही हैं। ये महिलाएं पहले छोटी-छोटी दुकानें और छोटे-मोटे काम कर गुजारा करती थीं।”