बिहार के चुनावी रण में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, चुनाव प्रचार में करेंगे 12 रैलियां

नई दिल्ली (रिपोर्ट- प्रदीप कुमार): बिहार चुनाव को लेकर अब बीजेपी और एनडीए गठबंधन के स्टार प्रचारक पीएम मोदी मोर्चा संभालने वाले हैं। आपको बता दें की बिहार के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी की 12 रैलियां होंगी। 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी पहली बार चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे। इस दिन पीएम की तीन रैलियां सासाराम, गया और भागलपुर में होंगी।
फिर 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे। 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और तीसरी रैली समस्तीपुर में होगी। 3 नवंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा, अररिया के फारबिसगंज में होगी।
बिहार के बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस पीएम मोदी की चुनावी रैलियों के कार्यक्रम का ऐलान किया। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रशासन की ओर से जो भी दिशा-निर्देश होंगे उसी के अनुसार लोगों को बुलाया जाएगा।

इन बातों का रखना होगा ध्यान !

सभी लोगों को मास्क लगवाना जरूरी होगा। रैली में सेनेटाइजर की व्यवस्था पार्टी की ओर से की जाएगी। जहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी उसके आसपास के बीच विधानसभा क्षेत्र में एलईडी लगाकर उनकी सभा का प्रसारण किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी की रैली जहां भी होगी उसके आसपास के 20 विधानसभा क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन लगाएं जाएंगे। यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली 100 मैदानों में चलेगी।

Also Read: बलिया गोलीकांड- पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर

इस मौके पर एनडीए सरकार की ओर से रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया गया। इसमें कहा गया- जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार। साथ ही, यह नारा दिया है कि कोई नहीं है प्रवासी, सब हैं सिर्फ बिहारवासी।
बहरहाल पीएम मोदी की रैलियों से महागठबंधन को तो चुनौती मिलेगी ही, केंद्र में उनकी सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी के लिए भी अजीब स्थिति पैदा होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस चुनाव में एलजेपी की ओर से चिराग पासवान मोदी के नाम पर और नीतीश के खिलाफ वोट मांग रहे हैं।
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं। राज्य में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं।पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के चुनाव 3 नवंबर को होगा। अंतिम और तीसरे चरण के चुनाव 7 नवंबर को होंगे।10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *