जुलाई में फ्रांस दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बैस्टिल डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे

(प्रदीप कुमार) पीएम मोदी जुलाई में फ्रांस के दौरे पर जाएंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी बैस्टिल डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं।अब खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी जुलाई में फ्रांस का दौरा करेंगे। इस दौरान वह फ्रांस की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी सैन्य परेड बैस्टिल डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। भारतीय सेना का एक दल भी इस परेड में शामिल होगा। वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 जुलाई को पेरिस में अतिथि के रूप में इस वर्ष के बैस्टिल डे परेड में भाग लेने के लिए उनके निमंत्रण को स्वीकार करने पर खुशी जताई है।

भारत और फ्रांस के रणनीतिक संबंधों को 25 साल पूरे हो रहे हैं।यही वजह है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी को हर साल 14 जुलाई को होने वाली बैस्टिल डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया था, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है।

दोनों देशों के रणनीतिक और सामरिक संबंधों के इस पड़ाव के पूरे होने के मौके पर भारतीय सुरक्षा बलों का भी एक दल फ्रांस की इस सैन्य परेड में शामिल होगा। भारत और फ्रांस रणनीतिक, सामरिक सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, अकादमिक और आर्थिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ा रहे हैं और पीएम मोदी का यह फ्रांस दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *