एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अध्यक्ष बने रहने की घोषणा की

प्रदीप कुमार – एनसीपी चीफ शरद पवार ने अध्यक्ष पद से दिए अपने इस्तीफे को वापस लेने का ऐलान कर दिया है।महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दावर नेता शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया है। शरद पवार ने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं कोर कमेटी में लिए गए फैसले का सम्मान करता हूं और अपना फैसला वापस लेता हूं। हालांकि शरद पवार की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से अजित पवार दूर ही रहे।शरद पवार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से माफी मांगी और कहा कि मेरे रिटायरमेंट की बात अजित पवार को पता थी। इस वजह से वो मेरी बात का समर्थन कर रहे थे इससे पहले आज सुबह 11 बजे पार्टी कोर कमेटी की मुंबई में मीटिंग हुई थी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश किया।

इसके बाद कमेटी के बाकी मेंबर्स ने भी इसका समर्थन किया। बैठक के बाद प्रफुल्ल पटेल मीडिया के सामने आए और फैसले की जानकारी दी। इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा कर दी। हालांकि इस दौरान उनके भतीजे और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार मौजूद नहीं रहे।शरद पवार से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि सभी नेता एकजुट हैं। शरद पवार ने अब संगठन में फेरबदल का इशारा किया है।

Read also:- दिल्ली फिर हुई शर्मसार ,दिल्ली के अस्पताल में दांत तोडकर महिला के साथ रेप  

शरद पवार ने कहा कि भविष्य में NCP के उत्तराधिकारी को लेकर योजना बनानी होगी। हमें तय करना होगा कि आगे पार्टी की कमान कौन संभालेगा। पार्टी में सांगठनिक बदलाव पर भी ध्यान देंगे। शरद पवार ने कहा है कि वे अब नए जोश के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे। बहरहाल शरद पवार के इस्तीफे से पैदा हुई राजनीतिक हलचल फिलहाल थम गई लगती है।खबर है कि कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी शरद पवार को अगले लोकसभा चुनाव तक पार्टी अध्यक्ष बने रहने की सलाह दी थी।

ख़बर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने भी शरद पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी। शरद पवार ने मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े का ऐलान कर महाराष्ट्र समेत देश की राजनीति में हलचल बढ़ा दी थी। पवार के इस दांव को उनके भतीजे अजीत पवार की पार्टी तोड़ने की कोशिश को विराम देने से जोड़कर देखा गया।माना जा रहा है कि शरद पवार ने अपने इस्तीफ़े के दांव से एक तीर से कई निशाने साधे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *