NCC के समारोह में अलग अंदाज में दिखे पीएम मोदी, कैडेट्स को दिया मंत्र

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड पर बेहद अलग अंदाज में पहुंचे। पीएम मोदी ने एनसीसी के कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की समीक्षा की। पीएम ने कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को पदक से सम्मानित भी किया। पीएम ने इस दौरान कहा कि वो भी एक समय में एनसीसी में रहे है। एनसीसी रैली में पीएम मोदी का पहनावा भी चर्चा का विषय बन गया। एनसीसी के कार्यक्रम में पंजाबी पगड़ी और काले चश्मे में पीएम मोदी का निराला अंदाज दिखा।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- “मुझे गर्व है कि मैं भी एनसीसी का सक्रिय सदस्य रहा। हमारी सरकार एनसीसी को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही है। रैली में बड़ी संख्या में बालिका कैडेटों ने हिस्सा लिया, ये बदलाव आज भारत देख रहा है।

पीएम ने आगे अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब देश में बेटियां, सैनिक स्कूलों में एडमिशन ले रही हैं और वहां पढ़ाई कर रही हैं। इसके साथ ही सेना में भी महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिल रही हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि एयरफोर्स में देश की बेटियां आज फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियां शामिल हों।

Also Read UP Election 2022: BJP ने जारी की एक और लिस्ट, कई दिग्गजों का नाम शामिल

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेटों से नशे के खिलाफ लड़ने की भी अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को कितना बर्बाद करता है, ये आप भली-भांती जानते हैं। इसलिए जिस स्कूल-कॉलेज में एनसीसी-एनएसएस हो, वहां ड्रग्स कैसे पहुंच सकती है। आप कैडेट के तौर पर खुद ड्रग्स से मुक्त रहें, साथ ही अपने कैम्पस को ड्रग्स से मुक्त करें।

एनसीसी रैली में पीएम मोदी का लुक बेहद चर्चा में रहा। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में सिख लुक वाली हरे रंग की पगड़ी में नजर आए। इससे पहले पीएम मोदी गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर के गमछे के साथ दिखे थे।

दरअसल, पीएम मोदी, जिस भी कार्यक्रम में जाते हैं, वहां उनका लुक एक अलग ही अंदाज बयान करता है। पीएम की पगड़ी से लेकर उनकी ड्रेस तक हमेशा से आकर्षण का केंद्र रही है। पीएम मोदी के इस नए पहनावे को विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा हैं क्योंकि पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में कुछ दिनों में ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *