PM Modi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में ‘विकसित दिल्ली संकल्प रैली’ को संबोधित किया।उन्होंने कहा, “आजकल हम देख रहे हैं कैसे मतदान से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आप-दा के नेता उसे छोड़कर जा रहे हैं। वे जान चुके हैं जमीन पर जनता आप-दा से कितनी नाराज है कितनी नफरत करती है।उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों के गुस्से से आप-दा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है।
Read also- Health News: क्यों होती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या ? जानिए कारण और बचाव के उपाय
प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात- दिल्ली विधानसभा चुनाव पर PM मोदी ने कहा दिल्ली की ‘आप-दा’ पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए है। मेरे दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी दिल्लीवासियों की सेवा का मौका जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं आपकी हर मुसीबत, हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा। आज कल हम देख रहे हैं कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। ‘
Read also- दिल्ली के चुनावी रंग, सिंगर मीका सिंह के साथ झूमते-गाते नजर आए AAP सांसद राघव चड्ढा
आप-दा’ से कितने नाराज हैं- आप-दा’ के लीडर्स उसे छोड़कर जा रहे हैं। ये जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता ‘आप-दा’ से कितने नाराज हैं, कितनी नफरत करती है। दिल्ली के लोगों के गुस्से से ‘आप-दा’ पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही हैं। ये बात अलग है कि दिल्ली की जनता के सामने ‘आप-दा’ वालों का नकाब अब उतर चुका है।”