PM Modi’s Varanasi Visit: PM मोदी ने वाराणसी में 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

PM Modi's Varanasi Visit- PM laid the foundation stone of development projects in varansi in hindi news

PM Modi’s Varanasi Visit:  आज यानी 23 फरवरी को वाराणसी में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। ये प्रोजेक्ट काशी के साथ-साथ पूर्वांचल और पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे। इसमें रेल, रोड, एयरपोर्ट से जुडे प्रोजेक्ट हैं। इसमें पशुपालन, उद्योग से जुड़े कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसमें स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यटन, और एलपीजी गैस अनेक क्षेत्रों से जुडे अनेक काम हैं। इससे बनारस समेत पूरे पूर्वांचल के लिए नौकरी के लिए बहुत सारे नए अवसर बनेंगे।

Read Also: Domestic Animal: बड़ा खुलासा, कुत्ते भी समझ सकते हैं इंसानों की भाषा

क्या-क्या हैं प्रोजेक्ट में शामिल

एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन परियोजनाओं में कई सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग संयंत्र, दूध प्रसंस्करण इकाई और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र शामिल हैं। वाराणसी के कपड़ा सेक्टर के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखी। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नए मेडिकल कॉलेज और ‘नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग’ की नींव भी रखी।

कैसे हुआ PM मोदी और CM योगी का स्वागत

करखियांव में इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर पहुंचे, उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। जैसे ही प्रधानमंत्री को ले जा रहा वाहन धीरे-धीरे निर्धारित मंच की ओर आगे बढ़ा, दोनों तरफ जमा लोगों ने फूल बरसाए और हाथ हिलाए। प्रधानमंत्री मोदी ने भी भीड़ की ओर देखते हुए हाथ हिलाया और भीड़ की ओर हाथ जोड़े, जबकि योगी आदित्यनाथ हाथ जोड़कर खड़े रहे। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने संत रविदास की एक भव्य प्रतिमा का अनावरण किया और संत रविदास की 647वीं जयंती समारोह में भाग लिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *