लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Today : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार | Total tv live

गुरुग्राम, (करन जयसिंह): राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से नामी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नए मामले में नाम सामने आया है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक शख्स ने एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस के हाथ अब बड़ी सफलता लगी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अब उस आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाना इलाके में रहने वालें एक बिजनेसमैन से आकाश नाम के शख्स जोकि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है व्हाट्सएप मैसेज कर और व्हाट्सएप कॉल कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी। इसके साथ साथ पैसे ना देने के एवज में जान से मारने की धमकी भी दी। धमकी के बाद बिजनेसमैन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर ही मैसेज भेजने वाले और धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने ये अपनी पहली वारदात कुबूल की है।

 

Read Also – दिल्ली: बाजारों के री-डेवलपमेंट का काम शुरु, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया दौरा

 

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया की उसकी पत्नी पहले इसी बिजनेसमैन के पास काम करती थी। जिसके चलते आसानी से बिजनेसमैन के बारे में जानकारी और उसका फोन नंबर मिल गया। आरोपी ने थोड़े समय में ही करोड़पति बनने का ये आसान तरीका अपनाया। लेकिन आरोपी को ये कहां पता था कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। जिसके बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर की पकड़ लिया।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस तरह छा गया है की अब बदमाश उसके नाम का इस्तेमाल करने लगे है। हाल ही में गुरुग्राम के फरुखनगर इलाके में रहने वाले स्कूल संचालक को एक छात्र ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर धमकी दी थी हालांकि पुलिस ने उसको गिरफ्त कर लिया था। पकड़े गए आरोपी आकाश से पुलिस ने मोबाइल ,एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए है। पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश कर रिमड पर लिया है ताकि आरोपी से और भी जानकारी हासिल की जा सके।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *