Supriya Shrinate on Ranaut’s remark :कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को कहा कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत को किसानों के विरोधी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो उनके बयान को बीजेपी का और केंद्र सरकार का आधिकारिक रुख माना जाएगा।श्रीनेत ने कहा, ”बीजेपी की सांसद कंगना रनौत का कहना है कि इस देश के किसान, जो अपने हक के लिए, अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे थे, प्रदर्शन कर रहे थे।
Read also-UP POLITICS: सीएम योगी के बयान से मचा सियासी बवाल, सूबे में गरमाई सियासत
वो असल में बलात्कारी और हत्यारे हैं और इस बात को कहने के बाद बीजेपी बिल्कुल चुप है, सरकार कन्नी काटने की कोशिश कर रही है लेकिन आज बीजेपी को ये साफ करना होगा कि क्या ये कंगना रनौत की राय है या यही सरकार का मत भी है। सरकार बचकर निकल नहीं सकती है। नरेंद्र मोदी चुप नहीं रह सकते हैं। क्या आपको भी लगता है कि इस देश के अन्नदाता, इस देश के किसान बलात्कारी औऱ हत्यारा है। इसका बहुत बड़ा जवाब आपको हरियाणा देगा। लेकिन आज आपको चुप्पी तोड़नी होगी या तो इसका खंडन करिए, ये बयान वापस करवाइए या यही आपका आधिकारिक स्टैंड माना जााएगा। अन्यथा कंगना रनौत को कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए।”
Read also-BJP सांसद कंगना रनौत फिर विवादों में, किसानों के विरोध की तुलना बांग्लादेश अशांति से की गई
श्रीनेत के इस बयान के बीच बीजेपी ने किसानों के विरोध पर सांसद कंगना रनौत की विवादित टिप्पणी से असहमति जताते हुए उन्हें भविष्य में ऐसी टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया गया है।ऐसा तब हुआ जब रनौत ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो किसानों के प्रदर्शन से देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते थे।
मंडी सांसद रनौत ने एक्स पर साझा किए वीडियो में कहा कि निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के वक्त शव लटक रहे थे और बलात्कार हो रहे थे।वहीं रनौत के इस बयान पर बीजेपी ने कहा,“बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के बारे में जो कुछ कहा है, उसका पार्टी से कई मतलब नहीं है। बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति जताती है।”बीजेपी के बयान में ये भी कहा गया है कि कंगना रनौत बीजेपी की ओर से पार्टी से जुड़े नीतिगत मुद्दों पर बयान देने की न तो अनुमति है और न ही वो अधिकृत हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter