Bihar Politics: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद पप्पू यादव को धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है।ये धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि एक बार बिहार विधानसभा सदस्य और 6 बार संसद सदस्य लोकसभा के रूप में निर्वाचित होने के बाद कई बार मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन समेत कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है।
Read also- दिवाली से पहले सोनम कपूर ने दिखाया दिलकश अवतार, मुल्तानी मिट्टी से बनी चोली पहनकर ढाया कहर
चिट्ठी में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लिखा है कि आज लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक घटना का विरोध करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी कॉपी मैं संलग्न कर रहा हूं।पप्पू यादव ने Z कैटेगरी की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि जानलेवा धमकी देने के बावजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार का गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय निष्क्रिय दिख रहा है।
Read also- लोकसभा उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी आज वायनाड में शुरू करेगी अपना चुनाव प्रचार
पत्र के आखिर में पप्पू यादव ने समय रहते सुरक्षा घेरा वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी के करने की मांग करते हुए कहा है कि इसके साथ बिहार के सभी जिलों में पुलिस स्कॉट समेत कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा की सख्त व्यवस्था किया जाय। पप्पू यादव ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो मेरी हत्या कभी भी हो जाएगी इसकी जिम्मेवार केंद्र एवं बिहार सरकार ही होगी। पप्पू यादव ने इस पत्र की प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्णिया के एसपी, बिहार के पुलिस महानिदेशक, बिहार के गृह विभाग के सचिव को भी भेजी है।
