Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav : हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश में उप-चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश की छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद ये कयास लगने लगे थे कि विपक्षी गुट इंडिया यूपी में टूटने की कगार है, मगर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को साफ कर दिया कि गठबंधन जारी रहेगा और कांग्रेस से मिलकर ही पार्टी राज्य का उप-चुनाव लड़ेगी।
Read also-Ratan Tata Funeral: नहीं रहे दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा, गृह मंत्री अमित शाह होंगे अंतिम संस्कार में शामिल
उप-चुनावों के लिए पार्टी के टिकटों के वितरण के बारे में पूछे जाने पर, अखिलेश यादव ने कहा, “मैं केवल ये कहना चाहता हूं कि एसपी और कांग्रेस गठबंधन बरकरार रहेगा।”कांग्रेस उप-चुनाव में पांच सीटों की मांग कर रही है।
Read also-महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिवसीय शोक की घोषणा की
सपा चुनाव की तैयारी में जुटी – आपको बता दें कि उपचुनाव को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है। हाल में सपा ने बुधवार को छह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. सपा ने करहल विधानसभा सीट से तेजप्रताप यादव, सीसामऊ विधानसभा सीट से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझवां विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
