Politics: टीएमसी नेता सागरिका घोष ने किया सवाल, महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए बीजेपी ने क्या किया?

Politics: TMC leader Sagarika Ghosh asked, what has BJP done to protect the dignity of women?, Politics News In hindi news

Politics: राजनीतिक (Politics) गलियारों में आए दिन बवाल मचते रहता है। अब तृणमूल कांग्रेस नेता (TMC) सागरिका घोष ने शुक्रवार 1 मार्च को सवाल पूछा कि बीजेपी ने महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं? उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी ने उन महिला पहलवानों के सम्मान की रक्षा के लिये एक भी कदम उठाया जिन्हें ओलंपिक पदक विजेता होने के बावजूद अपमानजनक तरीके से सड़कों पर घसीटा गया।

 शेख की गिरफ्तारी पर बोली TMC नेता सागरिका घोष

बता दें कि टीएमसी (TMC) नेता सागरिका घोष ने संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जबरन जमीन हड़पने के मामले में आरोपित टीएमसी (TMC) नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कहा कि पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार अपराध के लिए जिम्मेदार सभी दोषियों को गिरफ्तार कर रही है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों।

Read Also: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी वारदात, नक्सलियों ने की BJP नेता की हत्या

सागरिका घोष ने PM मोदी से पूछा सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर शुक्रवार 1 मार्च को आरोप लगाए थे कि राज्य में टीएमसी नेताओं के महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने को लेकर पूरा देश ‘शर्मिंदा’ है और गुस्से में है।टीएमसी नेता सागरिका घोष ने PM मोदी से सवाल पूछा कि मिस्टर नरेंद्र मोदी सर, आप बंगाल आए हैं और संदेशखाली के बारे में बात कर रहे हैं। तथ्य ये है कि बंगाल में राज्य सरकार अपराध के लिए जिम्मेदार सभी दोषियों को गिरफ्तार कर रही है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों।

यहां की सरकार किसी भी धर्म को मान्यता नहीं देती है, अपराधों के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा रहा है। सागरिका घोष ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, मैं आपको चुनौती देती हूं, महिला पहलवान आपकी पार्टी के सांसद के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रही थीं, आपने क्या कदम उठाया है? उन महिला पहलवानों की गरिमा की रक्षा के लिए आपने क्या एक कदम उठाया है, जिन्हें ओलंपिक पदक विजेता होने के बावजूद अपमानजनक तरीके से सड़कों पर घसीटा गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *