( अशोक पाल)- Air Pollution- दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया हैं. ठंड का मौसम आते ही दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है. दिपावली का त्योहार आने से पहले ही प्रदूषण और भी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को दिल्ली के कई जगहों पर धुंध छाया रहा. सुबह के समय (AQI) एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्द किया गया है.
धुंध का प्रदूषण बढ़ने से हवा की गुणवत्ता और भी खराब हो गई हैं. वहीं लोगों का कहना है कि प्रदूषण को कम करने के लिए हमें सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए. जिससे हमारा पर्यावरण बेहतर बना रहे. सुबह के समय प्रदूषण बढ़ने से लोगों आंखों में जलन, घुटन, थकावट, सांस में तकलीफ महसूस होने लगता है. डॉक्टर ने लोगों को मास्क लगाकर घर से निकलने की सलाह दी है.
Read also-2022 में 4.61 लाख सड़क दुर्घटनाओं में 1.68 लाख लोगों की मौत- Road Ministry
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने दावा किया है कि बीते दस दिनों से दिल्ली भयंकर प्रदूषण की चपेट में है और अगले चार पांच दिन तक इसमें कमी नहीं आने वाली, बल्कि यह और बढ़ सकता है. बीते मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 359 दर्ज किया गया था. इसे स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद खराब माना गया है. अनुमान है कि अगले चार पांच दिनों में तापमान में गिरावट होगी. आशंका है कि तापमान गिरते ही प्रदूषण की स्थिति और गहरा सकता है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
