UPSC ने कराई ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज

UPSC: UPSC lodged FIR against trainee IAS Pooja Khedkar, Pooja Khedkar, IAS Pooja Khedkar, UPSC, UPSC Filed FIR against pooja khedkar, upsc news, ias pooja, Pooja Khedkar Disability Certificate, lbsnna, #poojakhedkar, #ias, #iasofficer, #upsc, #upscexam, #certificate, #maharashtra, #exam, #policeman-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Pooja Khedkar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार यानी की आज 19 जुलाई को दिल्ली में ट्रेनी आईएएस (IAS ) अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराया है।

Read Also: दिल्ली सरकार ने मांगा अपना हक, केंद्रीय बजट में की सरकार से 10 करोड़ की डिमांड

यूपीएससी (UPSC) की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर (FIR) में कहा गया है कि पूजा खोडकर ने फर्जी पहचान के आधार पर सिविल सेवा परीक्षा दिया था। आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 की खेडकर की उम्मीदवारी को रद्द करने और भविष्य में आयोग की परीक्षाओं या सेलेक्शन से वंचित करने के लिए कारण बताओ नोटिस (एससीएन) भी जारी किया है।


बता दें, साल 2023 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर पर हाल ही में पुणे में ट्रेनिंग पोस्टिंग के दौरान अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगा था। आयोग ने बयान में कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के दुर्व्यवहार की गहन जांच की है।

Read Also: माइक्रोसॉफ्ट के आउटेज से एयरलाइंस की उड़ानों पर असर, यात्री परेशान

आयोग ने आधिकारिक बयान में कहा कि इसकी जांच से पता चला है कि पूजा खेडकर ने अपना नाम, अपने पिता और माता का नाम, अपनी तस्वीर और साइन, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपनी पहचान बदलकर धोखाधड़ी करके परीक्षा नियमों का गलत फायदा उठाया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *