9 दिसंबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे PM मोदी… पुलिस अलर्ट, ड्रोन से की जा रही कार्यक्रम स्थन की निगरानी

Haryana News: PM Modi will be on Haryana tour on December 9... Police alert, the venue is being monitored with drones, Pm visit haryana pm in haryana, pm on 9 december, pm visit venue in haryana, haryana police, haryana government, Panipat News in Hindi, Latest Panipat News in Hindi, Panipat Hindi Samachar, Prime Minister's visit to Haryana Prime Minister 9 December, Prime Minister's visit to Haryana Visit to the venue, Haryana Police, Government of Haryana, #NarendraModi, #narendramodi_primeminister, #haryana, #HaryanaNews, #politics, #political, #panipat, #karnal, #policeman, #LatestNews, #BJPGovernment

PM Modi’s Visit Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत के सेक्टर 13 से 17 में कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं। वे इस स्थान पर बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रशासन अपने कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है। पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा को तैयार कर रहा है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए डीजीपी को पत्र लिखा गया है। मधुबन, करनाल और सोनीपत से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजने की तैयारी चल रही है।

Read Also: महाराष्‍ट्र चुनाव में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर EC ने चिट्ठी लिखकर दिया जवाब 

बता दें, पार्किंग प्रणाली को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल लगाए जाएंगे। ड्रोन से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। डीजीपी शत्रुजीत कपूर लगातार एसपी से सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल भी मंत्री कृष्ण लाल पंवार और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने देखा है। CM नायब सैनी भी उपायुक्त पानीपत से नियमित रूप से रिपोर्ट कर रहे हैं।

Read Also: ED की छापेमारी के बाद राज कुंद्रा ने मीडिया से किया ये अनुरोध

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद है, डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने इस बात की जानकारी साझा की है। अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता है। पार्किंग के लिए अलग से पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यहां की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। कार्यक्रमस्थल पर लगातार नजर है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *