Price Hike: मार्केट में भले ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हो। देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Price Hike) हुई। दिल्ली-मुंबई समेत चार महानगरों के तेल में कोई बदलाव होता हुआ नहीं दिख रहा है। UP और राजस्थान के पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं।
Read Also: ICC Test Ranking: ऋषभ पंत की रैंकिंग में उछाल, विराट कोहली खिसके, यशस्वी, रोहित शर्मा की जानें रैंक
कितनी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें ?
24 अक्टूबर को जारी तेल की कीमतों में यूपी और राजस्थान में बढ़ोतरी (Price Hike) देखने को मिली। UP के गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 95.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। डीजल 18 पैसे महंगा होकर 88.14 बिक रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल 6 पैसे कम होकर 94.65 रुपये पहुंच गया और डीजल 7 पैसे टूटकर 87.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। राजस्थान में तेल की कीमतें बढ़ी हैं। सीकर जिले में पेट्रोल 82 पैसे महंगा 106.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल 74 पैसे बढ़कर 91.52 रुपये पर पहुंच गया है।
इन महानगरों में ये है तेल की कीमतें
दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों के तेल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.65 और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
Read Also: ICC Test Ranking: ऋषभ पंत की रैंकिंग में उछाल, विराट कोहली खिसके, यशस्वी, रोहित शर्मा की जानें रैंक
सुबह ही जारी कर दिए जाते हैं रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों को लागू किया जाता है। सरकारी तेल कंपनियां तेल के नए रेट जारी करती है। दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और वैट सभी को जोड़कर इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के रेट लगभग दोगुना हो जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

