PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रांची में जनजातीय नायक बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।पीएम मोदी ने ओल्ड सेंट्रल जेल में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में 25 फुट ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बिरसा मुंडा ने यहीं नौ जून, 1900 को आखिरी सांस ली थी।बिरसा मुंडा की जयंती को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाया जाता है।पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। जनजातीय गौरव दिवस के इस विशेष अवसर पर देश भर में मेरे परिवार के सदस्यों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।पीएम मोदी दो दिन के झारखंड दौरे पर हैं।
Read also-बाबा केदार के जयकारों के साथ बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, अब छह महीने बाबा यहां देंगे दर्शन
वे खूंटी जिले में बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु गांव का दौरा करेंगे।बिरसा मुंडा के गांव से पीएम मोदी विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के विकास के मकसद से 24,000 करोड़ रुपये की परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का भी शुभारंभ करेंगे, पीएम-किसान योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त जारी करेंगे और राज्य में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

