Parliament Winter Session: कुल 141 सांसद सस्पेंड, संसद सुरक्षा उल्लंघन और सांसदों के निलंबन पर विपक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन

( प्रदीप कुमार ), Parliament Winter Session – संसद में विपक्षी सांसदों के निलंबन का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज 49 सांसदों को निलंबित किया गया। विपक्ष लगातार संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर सरकार से जवाब की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। अब तक कुल 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं। ParliamentWinter Session

संसद के शीतकालीन सत्र के आज 12वें दिन विपक्ष ने सांसदों के निलंबन को लेकर दोनों सदनों में हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने सदन के गेट और परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। लोकसभा-राज्यसभा में हंगामे के बीच आज लोकसभा में विपक्ष के 49 लोकसभा सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। अब तक कुल 141 लोकसभा सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह से 3 बार स्थगित की गई। इसके बाद लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इस तरह अब कुल 141 सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यही नहीं, लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवाल भी हटा दिए गए हैं। ये सवाल निलंबित सांसदों की तरफ से पूछे गए थे। Parliament Winter Session

इससे पहले निलंबित हुए 92 सांसदों के निलंबन को लेकर मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। कुछ विपक्षी सांसद निलंबन के विरोध में नारे लिखी तख्तियां और पीएम मोदी का मॉर्फ्ड फोटो साथ लेकर सदन में आए हुए थे। इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को चेतावनी दी। स्पीकर ने कहा कि सांसदों का यह व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। विपक्षी सांसद इस पर भी शांत नहीं हुए और हंगामा जारी रहा। प्रश्नकाल न चलता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। वहीं निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी संसद के गेट पर सुबह राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते नजर आये। Parliament Winter Session

Read Also: जो संसद की सुरक्षा नहीं कर सकते, वो सरहद की सुरक्षा क्या करेंगे – शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने TMC सांसद कल्याण बनर्जी के मिमिक्री वाले वीडियो को लेकर सदन में नाराजगी जताई। धनकड़ ने सदन में कहा कि एक सांसद ने टीवी पर गिरावट की हद पार कर दी। सभापति ने कहा कि किसी चीज की हद होती है। सदन की मर्यादा को तार-तार किया गया है।

संसद में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर विपक्षी नेताओं ने कहा कि यह स्पष्ट है कि वे विपक्ष-मुक्त संसद चाहते है। संसद सुरक्षा में सेंध पर सरकार जवाब नहीं देना चाहती लोकतंत्र की हत्या हो रही है। वहीं सरकार ने कहा है कि संसद में विपक्ष को मर्यादा अनुकूल व्यवहार करना चाहिए। सरकार का कहना है कि संसद में सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष राजनीति कर रहा है जबकि इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है। बहरहाल संसद में गतिरोध जारी है और विपक्षी सांसदों के निलंबन ने यह गतिरोध और बढ़ा दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *