(प्रदीप कुमार) –देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़े हुए हैं।इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात कर हालात का जायजा लिया है।पूरे देश में मॉनसून सक्रिय हो गया है। इस दौरान भारी बारिश के कारण जहां देश के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन तो वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव-बाढ़ जैसे हालात हो गए है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लिया है।पीएम मोदी ने इस बारे में वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों से बात की है।पीएमओ ने इस बारे में जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा है कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की है और देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया है। पीएमओ ने यह भी बताया कि अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को भारी बारिश के कारण बिगड़े हालात के बारे में जानकारी दी है। उन्हें बताया गया है कि स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों को राहत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं।इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपालों के संपर्क में हैं।गृहमंत्री ने स्थितियों का आकलन करने के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भी संपर्क किया है और केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

