Raja Raghuvanshi : मेघालय पुलिस पूछताछ और तलाशी पूरी करने के बाद राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपियों को शिलांग ले जाएगी। अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी।इससे पहले शिलांग पुलिस (क्राइम ब्रांच) ने राखी नगर में एक आरोपी विशाल चौहान के घर की तलाशी ली थी।इंदौर एसीपी (क्राइम ब्रांच) ने पत्रकारों से कहा, “मेघालय पुलिस अन्य आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है।
Read Also: “राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल नहीं है राज”, राज कुशवाहा की मां का आया बयान
वे प्रत्येक आरोपी के बयान के आधार पर सबूतों की तलाश जारी रखेंगे।” इसके बाद उन्हें शिलांग ले जाया जाएगा।इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या में विशाल चौहान, राज कुशवाह, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और सोनम रघुवंशी आरोपी हैं। राज ही मुख्य संदिग्ध है।टीम के साथ इंदौर एसीपी क्राइम, इंदौर पूनम चंद्र यादव भी थीं।
Read also- दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की कोविड-19 के दौरान मोदी सरकार के सहयोग की तारीफ
पूनम चंद्र यादव, एसीपी क्राइम, इंदौर पुलिस: बाकी आरोपी से भी मेघालय पुलिस पूछताछ कर रही है। उनकी निशानदेही के आधार पर भी दूसरे जगह तस्दीक की जाएगी। पूछताछ में जो चीजें आएंगी वो तस्दीक होने के बाद ही शिलांग पुलिस उनको लेकर जाएगी।”
