Rajasthan: जोधपुर में भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत, दो घायल

Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर जिले में फलोदी के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।अधिकारियों के अनुसार हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताया है।पुलिस ने बताया कि ये हादसा भारतमाला राजमार्ग पर मतोड़ा गांव के पास हुआ।यात्रियों को लेकर जोधपुर की ओर आ रहा एक टैम्पो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया।Rajasthan:

Read also-Bihar: प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में किया रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

जोधपुर के पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने कहा, “इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए ओसियां के अस्पताल ले जाया गया और बाद में जोधपुर रेफर कर दिया गया।”पुलिस के अनुसार पीड़ित जोधपुर के सूरसागर इलाके के निवासी थे और बीकानेर के पास कोलायत में कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद लौट रहे थे।सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।Rajasthan:

Read also- Bollywood: पड़ोसियों ने शाहरुख खान को जन्मदिन पर किया याद; बताया खुशमिजाज, मिलनसार और मददगार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,”फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”शर्मा ने कहा, ”जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा,”मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोडा में सड़क हादसे में 18 लोगों की मृत्यु हुई है। ये सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”Rajasthan:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *